अमेठी-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारियों को नस्ल सुधार, कृतिम गर्भाधान का दिया प्रशिक्षण

0 219

- Advertisement -

अमेठी।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारियों को नस्ल सुधार, कृतिम गर्भाधान का दिया प्रशिक्षण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद की ओर से जनपद स्तरीय पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज पशु चिकित्सालय गौरीगंज के प्रांगण में किया गया।

प्रशिक्षण मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश पाठक की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर डा. अजीत कुमार गुप्ता द्वारा पशु नस्ल सुधार एवं एवं कृत्रिम गर्भाधान विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में पशु चिकित्सकों को पशुओं में मदकाल (गर्मी) की सही जांच एवं सही समय पर कृत्रिम गर्भाधान, कृत्रिम गर्भाधान के लाभ एवं नस्ल सुधार कर दूध उत्पादन बढ़ाने एवं उत्तम नस्ल के पशु प्राप्त करने के साथ अन्य जानवरों के नियंत्रण पर विस्तार से बताया गया।प्रशिक्षण में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश पाठक ने बताया कि पशु चिकित्सकों को पशु नस्ल सुधार एवं कृत्रिम गर्भाधान संबंधी प्रशिक्षण लगातार पांच दिनों तक मास्टर ट्रेनर डॉ अजीत कुमार गुप्ता द्वारा दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुसाफिरखाना डॉ. मेनपाल सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गौरीगंज डॉ ज्ञान पाठक,उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तिलोई डॉ पीके वर्मा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी डॉ राम शिरोमणि द्विवेदी, सह-ट्रेनर डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ एस.के. द्विवेदी, डॉ पी.के. वर्मा, डॉ अरविंद सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ संतोष सिंह सहित अन्य पशु चिकित्सक मौजूद रहे।