अमेठी- ग्रामसभा में ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा है जनता के पैसे का बंदरबाट,ग्रामीणों ने लगाया आरोप

सीडीओ अमेठी ने कहा उच्च स्तरीय टीम से जांच करवाएंगे, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी

0 902

- Advertisement -

अमेठी।विकास खंड संग्रामपुर के ग्रामसभा पतापुर में भ्रष्टाचार का बोलबाला,ग्रामसभा में ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा है जनता के पैसे का बंदरबाट

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

सीडीओ अमेठी ने कहा उच्च स्तरीय टीम से जांच करवाएंगे, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी

मुशहर अजय ने बताया कि हमारे पास मकान नही है और हमे आज तक प्रधानमंत्री आवास नही मिला जबकि शासन की मंशा है कि सबसे पहले मुसहर को ही मुख्यमंत्री आवास दिया जाय फिर भी इनके लिए कुछ नही किया।सूत्र की माने तो प्रधानमंत्री आवास उसे दिया जा रहा है जिसके पास पहले से आवास मिला है या तो उसे दिया जा रहा है जो आवास के लिये पैसा खर्च कर रहा है।

ग्रामसभा कसारा पतापुर में स्ट्रीट लाइट नही लगी है और न ही इस पुरवा में आने जाने की कोई रास्ता प्रधान या सचिव द्वारा बनाया गया है और यहा पर ऐसे भी लोग हैं जिनके पास रहने को घर नही है यहा पर पानी निकलने की कोई व्यवस्था नही है न नाली है न रास्ता।ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान द्वारा हमारे यहा कोई कार्य नही कराया जा रहा है।ग्रामीण भुइला ने बताया कि हमारे यहा मकान गिर गया है उसके बाद भी हमे प्रधानमंत्री आवास नही मिल रहा है।

ग्रामसभा पतापुर के भिटवा शंकरपुर के ग्रामीणों में बहुत रोष दिखा वहा पर बहुत से शौचालय में कही तो गेट नही था तो पूंछा गया कि आपके शौचालय में तो गेट नही है तो उन्होंने बताया कि हमारे प्रधान और ठेकेदार द्वारा शौचालय को बनाया गया है जिसमे उसमे जैसे बनाना था बना गेट टूट गया और फिर उन्होंने हमारे खाते में पैसा दिया होता तो हमारी जिम्मेदारी थी लोगो ने बताया कि हमारे यहा आने जाने की कोई रोड नही है और हमे बरसात में बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है नाली भी नहीं है गांव में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है रात में आने जाने में बहुत असुविधा हो रही है।भिटवा शंकरपुर में ज्यादातर लोगों ने बताया कि हमारे यहा शौचालय का निर्माण ग्रामप्रधान या ठेकेदार द्वारा बनाया गया है।

पतापुर शंकरपुर में पता चला कि एक महिला गुड्डा देवी ने बताया कि हमारे यहा का शौचालय ठेकेदार द्वारा बनवाया गया है और हमारे खाते में कोई पैसा नहीं डाला गया है और हमने अपने पास से 150 ईंट,1 बोरी गिट्टी,1 बोरी सीमेंट, एक बोरी रेता और उसका गेट अपने पैसे का लगाया है।

शंकरपुर में ही कृष्ण कुमार मौर्य,मुकेश कुमार मौर्य,उमेश कुमार मौर्य,अमरनाथ मौर्य,रामलाल मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, राजेश मौर्य, जगदीश मौर्य, द्वारिका प्रसाद मौर्य के यहा अभी तक शौचालय नही बना जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था कि हर घर में शौचालय हो जिससे घर की बहन,बेटी,मा को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े।

सुत्रो की माने तो ग्रामसभा पतापुर में प्रधानमंत्री आवास में सबसे पैसा लेकर आवास दिया जा रहा है।

इस ग्रामसभा में ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा ऐसा कोई भी गलत हो जो न किया गया हो।

ग्रामीण जितेंद्र कुमार शुक्ला का आरोप है कि एक इंटरलॉकिंग का पैसा 1,11,675 रुपया निकाला गया है जो कि कार्ययोजना में दिखाया गया है कि आर सी सी रोड से बृजेश मौर्य के घर तक जबकि यहा पर कोई इंटरलॉकिंग नही लगी इंटरलॉकिंग का पैसा खारिज करके उस इंटरलॉकिंग को अपने घर में बिछवा दिया है।और ग्रामसभा में रिबोर और हैंडपंप मरम्मत के नाम पर पैसा खारिज किया गया है।और आंगनवाड़ी केंद्र के मरम्मत के नाम पर 90000 पैसा निकाला गया है।

इस मामले की जानकारी जब सीडीओ अमेठी को दी गई तो उन्होंने कहा कि हम इस ग्राम सभा मे हुई अनियमत्ता कि पूरी जांच कराके दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराएंगे।