जज के अवकाश पर होने से टली राहुल गांधी की सुनवाई।

0 31

- Advertisement -

सुल्तानपुर फ्लैश

- Advertisement -

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में आज थी पेशी। जज के अवकाश पर होने से टली सुनवाई।23 अगस्त को होगी अब मामले में सुनवाई। बीते 26 जुलाई को राहुल गांधी ने कोर्ट में आकर दर्ज कराया था बयान। कर्नाटक चुनाव के दौरान साल 2018 में राहुल ने की थी अभद्र टिप्पणी। इससे आहत होकर अगस्त 2018 में जिले के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में दर्ज कराया था परिवाद। फरवरी 2024 में कोर्ट में राहुल ने किया था सरेंडर। 25-25 हजार के मुचलके पर मिली थी जमानत।

*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को आज मिली अजीवन कारावास की सजा,बेटी की गवाही के आधार पर आया कोर्ट का फैसला।*

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को आज मिली अजीवन कारावास की सजा,बेटी की गवाही के आधार पर आया कोर्ट का फैसला।,