पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को आज मिली अजीवन कारावास की सजा,बेटी की गवाही के आधार पर आया कोर्ट का फैसला।,

0 176

- Advertisement -

Sultanpur flash

- Advertisement -

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को अजीवन कारावास, तत्कालीन एसओ प्रवीण यादव की रही शानदार पुलिसिंग

कूरेभार के तत्कालीन एसओ और वर्तमान में साइबर थाना प्रभारी प्रवीण यादव की शानदार पुलिसिंग के चलते पत्नी के हत्यारे पति को एक साल के भीतर आजीवन कारावास की सजा हुई है।

बीते वर्ष लखनऊ के पारा मानक नगर के रहने वाले राहुल मिश्रा ने पत्नी मोनिका की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गला दबाकर उसने हत्या कर दी थी।

इस मामले में बेटी की गवाही के आधार पर आज दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

*सुल्तानपुर- आईएएस बनी सुरभि श्रीवास्तव का जनपद आगमन पर हार्दिक स्वागत*

सुल्तानपुर- आईएएस बनी सुरभि श्रीवास्तव का जनपद आगमन पर हार्दिक स्वागत*