सुल्तानपुर- पति,सास, देवर, ननद समेत आधा दर्जन हुए नामजद,विवाहिता का शव फंदे से झूलता गया था पाया।

0 151

- Advertisement -

*●ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा*

*पति,सास, देवर, ननद समेत आधा दर्जन हुए नामजद!*
——————–
शहर के दरियापुर मोहल्ले में सुषमा बरनवाल का शव फंदे से झूलता पाया गया था।
—————–
/सुल्तानपुर/ सोमवार को शहर के दरियापुर निवासी सुषमा बरनवाल(41वर्ष) की मौत के मामले में पीड़ित मायके पक्ष वालों ने पति, सास, देवर, देवरान,ननद समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है।। इधर मौत की सूचना के बाद देवरिया, बनारस, जौनपुर से पीड़ित परिजन नगर कोतवाली पहुंचे थे और वहां आरोप प्रत्यारोप का दौर चला था।। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सुषमा के पति पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।। अन्य स्थितियां पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी।।मृतका के भाई संजय बरनवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर जिलाधिकारी से कांग्रेसियों के साथ मिले रामचेत मोची*

सुल्तानपुर जिलाधिकारी से कांग्रेसियों के साथ मिले रामचेत मोची*