अमेठी-जलपूर्ती के लिए पाइप लाइन बिछाने में हो रही अनियमितता,पाइप लाइन कनेक्शन के लिए ग्रामीणों से कर रहे धन उगाही
अमेठी।जलपूर्ती के लिए पाइप लाइन बिछाने में हो रही अनियमितता,पाइप लाइन कनेक्शन के लिए ग्रामीणों से कर रहे धन उगाही
चंदन दुबे की रिपोर्ट
मामला विकास खंड संग्रामपुर के ग्रामसभा करनाईपुर का है जिसमे गांव वालो को गांव में जल पूर्ति करने के लिए जगह जगह पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है लेकिन सूत्रों के हिसाब से पता चल रहा है कि ग्रामसभा में जो पाइप लाइन बिछाई जा रही है वो नियम के विरुद्ध है पाइप लाइन को 1 फिट पर लगाया जा रहा है जबकि इसे 2 फिट के नीचे ले जाना चाहिए।और गांव वालों से पैसा लेकर जिसका कनेक्शन दूर है तो उनसे पैसा लिया जा रहा है।
गांव के कैलाश शुक्ला एडवोकेट ने शिकायत की है कि हमारे ग्रामसभा करनाईपुर में शासन की मंशा से जलापूर्ति का कार्य चल रहा है जिसमे बड़ी ही अनियमितता पाई जा रही है पाइप लाइन को 2 फिट के नीचे न बिठा कर 1 फिट पर बिछाया जा रहा है जबकि शासन द्वारा 2 फिट पर ही ले जाने का मानक है।और इसके अलावा ग्रामीणों से कनेक्शन के नाम पर 200 रुपया मांगा जा रहा।इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।