अमेठी-मामूली विवाद में पाँच गाड़ियों को किया आग के हवाले,5 नामजद को जेल
अमेठी।मामूली विवाद में पाँच गाड़ियों को किया आग के हवाले,5 नामजद को जेल
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर अंतर्गत खौपुर बुजुर्ग के पास रविवार को शाम को दो समुदाय में मारपीट हो गई धटना में पांच मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई खौपुर बुजुर्ग गांव के निकासी पंकज सिंह का आरोप है कि रविवार शाम वह गांव के पास स्थित दुकान पर बैठा था तभी चन्डेरिया गांव के अकमल आरिफ सोहेल सहित लगभग 15व20 लोग बाइक और एक कार से पहुंचे आरोप है कि सभी मिलकर उसपर हमलावर हो गये दुकानदार की चीख पुकार सुनकर आसपास गांव के लोग भी आ गए आरोप है की ग्रामीणों के दौड़ाने पर हमलावरों की पांच मोटरसाइकिल स्टार्ट न होने पर छूट गई।
जिसको ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया घटना की सूचना पर सीओ पीयूष कांत राय ने गांव जाकर घटना की जानकारी ली गाँव मे पुलिस लगा दी गई है थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि सड़क दुघर्टना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था इसी को लेकर मारपीट हुई।
आज 5 नामजद आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।गांव की स्थित सामान्य है गांव में पुलिस मौजूद है।