अमेठी-रोष/-ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय टीम के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार पर जिलाधिकारी को दिया था शपथपत्र के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र, अभी तक नही हुई कोई जांच

त्रिसदस्यीय टीम ने कार्ययोजना के हिसाब से कोई काम नहीं किया खड़ंजा लगाया गया है जिसमे तीन नं ईट का प्रयोग किया गया है।

0 137

- Advertisement -

अमेठी।मिश्रौली बड़गांव के लोगो ने त्रिस्तरीय टीम के भरष्टाचार खिलाफ जिलाधिकारी को दिया था शपथपत्र के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र, अभी तक नही हुई कोई जांच

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

ग्रामीण की शिकायत पर नही लिया गया संज्ञान

ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा मिश्रौली बड़गांव में जनता ने त्रिस्तरीय टीम के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ एक शिकायती पत्र दिनांक 25/12/2018 को दिया था।जिसमे जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया था।लेकिन लगभग 8 महीने हो गये लेकिन अभी तक कोई भी जांच नही आई।तब से दो जिलाधिकारी भी बदल गये।

शिकायतकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि हमने गांव कराये गये त्रिसदस्यीय टीम के कार्यो में हुये भ्रष्टाचार के खिलाफ 25/12/2019 को जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ एक शिकायती पत्र दिया था अभी तक उसमे कोई जांच नही आई।त्रिसदस्यीय टीम ने कार्ययोजना के हिसाब से कोई काम नहीं किया खड़ंजा लगाया गया है जिसमे तीन नं ईट का प्रयोग किया गया है।

शिकायतकर्ता रामकुमार ने बताया कि हमने भी शिकायत दिया था शपथ पत्र के साथ लेकिन अभी तक कोई भी जांच नही हुई।

शिकायतकर्ता हौसिला प्रसाद ने भी बताया कि हमने भी जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायत पत्र दिया है लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई जांच नही हुई है।और हम लोगो ने खुली बैठक में भी शिकायत की थी लेकिन कोई भी जांच नही कराई गई।