अमेठी- भाजपा मीडिया संयोजक पर हुआ जानलेवा हमला
थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामले में धारा 147 ,323,504,506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की गहनता से जांच करते हुए कठोर कार्रवाई की जा रही है।
अमेठी- भाजपा मीडिया संयोजक पर हुआ जानलेवा हमला
चंदन दुबे की रिपोर्ट
मंत्री सुरेश पासी के करीबी व भाजपा मीडिया सयोंजक माधव बाजपेयी पर हुआ जानलेवा हमला ,रिटायर्ड फौजी समेत दर्जन भर लोगों पर अभियोग पंजीकृत
शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तिवारीपुर में भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर करीब दर्जनभर लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चिकित्सीय परीक्षण हेतु रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा शुकुल बाजार निवासी माधव बाजपेई पुत्र जगदीश्वर बाजपेई प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी के बहुत करीबी व भाजपा मीडिया सम्पर्क के जिला सयोजक है। जिनका जमीनी विवाद ग्राम तिवारीपुर मजरे इन्दरिया निवासी श्रवण कुमार पुत्र प्रताप नारायण से चल रहा है थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक माधव बाजपेई पुत्र जगदीश्वर बाजपाई को ग्राम तिवारीपुर निवासी राम शरण शुक्ला द्वारा यह सूचना दी गई कि उनकी विवादित जमीन पर ग्राम तिवारीपुर निवासी श्रवण कुमार पुत्र प्रताप नारायण स्थगन आदेश के बावजूद विद्युत का ट्रांसफार्मर रखवा रहे हैं।
सूचना पाकर जैसे ही माधव बाजपेई विवादित स्थल पर अपनी मोटर साइकिल से पहुंचे पहले से ही तैयार बैठे लोगों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने दी गई तहरीर के अनुसार ग्राम तिवारीपुर निवासी श्रवण कुमार शुक्ला, प्रताप नारायण शुक्ला, शांति देवी,प्रदुम कुमार,विजय कुमार, धन्नू,हिरई,
संजीत कुमार,संजय संदीप सहित अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामले में धारा 147
,323,504,506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की गहनता से जांच करते हुए कठोर कार्रवाई की जा रही है।