सुल्तानपुर- फरार इनामिया इंस्पेक्टर नीशू तोमर की बढ़ी मुश्किलें। सत्र न्यायालय से नहीं मिली राहत।

0 59

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

फरार इनामिया इंस्पेक्टर नीशू तोमर की बढ़ी मुश्किलें। सत्र न्यायालय से नहीं मिली राहत। रेप, पैसा हड़पने व आईटी एक्ट में चलेगा केस। सीजेएम कोर्ट के आदेश को जिला जज ने ठहराया सही। पुलिस ने विवेचना के दौरान खेलकर इन आरोपों से जुड़ी धाराओं को हटाकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी में भेजा था आरोप पत्र। सीजेएम ने रेप समेत अन्य धाराओं में केस चलाने का दिया था आदेश। सीजेएम के आदेश को लेकर सत्र न्यायालय में दायर हुई थी रिवीजन। जिला जज ने सीजेएम के आदेश को सही ठहराते हुए दिया केस चलाने का आदेश। कोतवाली नगर में महिला कॉन्स्टेबल ने जुलाई 2022 में दर्ज कराया था केस।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर-बारह सौ रूपये की धनराशि भेजी गई अभिभावकों के खाते में,सीएम योगी द्वारा कक्षा एक व दो में एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू करने का किया शुभारंभ।*

सुल्तानपुर-बारह सौ रूपये की धनराशि भेजी गई अभिभावकों के खाते में,सीएम योगी द्वारा कक्षा एक व दो में एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू करने का किया शुभारंभ।