सुल्तानपुर- बेटी की शादी टूटने से एक दूसरे के खून के प्यासे हुए चचेरे भाई।

शादी टूटने के विवाद को लेकर भाई ने भाई पर किया प्राण घातक हमला। आत्माराम निषाद की जिला चिकित्सालय में हुई मौत जबकि हौसला प्रसाद का लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय में चल रहा इलाज।

0 94

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

बेटी की शादी टूटने से एक दूसरे के खून के प्यासे हुए चचेरे भाई। शादी टूटने के विवाद को लेकर भाई ने भाई पर किया प्राण घातक हमला। आत्माराम निषाद की जिला चिकित्सालय में हुई मौत जबकि हौसला प्रसाद का लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय में चल रहा इलाज। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में बीती रात हुई थी दो चचेरे भाइयों के बीच मारपीट। दोस्तपुर पुलिस और तहसीलदार जयसिंहपुर की संयुक्त जांच में निकाला पारिवारिक विवाद। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, परिजनों के तहरीर पर दर्ज किया गया छह नामजद के खिलाफ मुकदमा।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में जामुन के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव।*

सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में जामुन के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव।