सुल्तानपुर में आकाशीय बिजली गिरने से गई दो लोगों की गई जान तो अमेठी में भी दो की हुई मौत।।

0 130

- Advertisement -

*अमेठी- बाग में आम तोड़ने गए दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी।मामला जामो थाना क्षेत्र के लोरिकपुर गांव का बताया जा रहा है।*
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*-आकाशीय बिजली गिरने से गई दो लोगों की जान। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज (नन्हूई )का मामला। मृतकों में एक युवक 18 वर्ष का जबकि एक महिला 50 वर्ष की। एसडीएम ने राजस्व कर्मी को भेजा जांच के लिए।

*सुल्तानपुर- अमर्यादित नारेबाजी को लेकर कांग्रेसियों में उबाल डीएम से मिलकर उठी कार्यवाही की मांग*

- Advertisement -

सुल्तानपुर- अमर्यादित नारेबाजी को लेकर कांग्रेसियों में उबाल डीएम से मिलकर उठी कार्यवाही की मांग*