सुल्तानपुर-भीषण गर्मी को लेकर जिला कारागार में मुलाकातियों को किया गया शरबत वितरण।
जिला कारागार में मुलाकातियों को किया गया शरबत वितरण।
सुल्तानपुर- प्रचण्ड गर्मी अपने चरम पर चल रही है और साथ ही उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है । जेल विभाग द्वारा गर्मी के रौद्र रूप से निजात दिलाने के लिए जिला कारागार में मुलाक़ातिओ क़े लिए शरबत वितरण किया गया। इस नेक कार्य की चंहुओर सराहना की जा रही हैं।
गौरतलब हो कि जिला कारागार में बने नवनिर्मित प्रतीक्षालय पर पुलिस कर्मियों द्वारा आ रहे महिला व पुरूष मुलाकातियों को शरबत वितरण कर इस गर्मी में कुछ राहत देने का एक नेक कार्य किया जा रहा है।
जेल अधीक्षक प्रांजल अरविंद ने बताया कि इस प्रचण्ड गर्मी को ध्यान में रखते हुए बने नव निर्मित प्रतीक्षालय पर मिलने के लिए खड़े मुलाकातियों के लिए शरबत की व्यवस्था कराई गई है जिससे इस गर्मी में मुलाकातियों को कुछ राहत मिल सके। इस मौके पर जिला कारागार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
*सुल्तानपुर- सरकारी स्कूलों में बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत करने की हुई तैयारी, बच्चों को खिलाया जाएगा हलवा व खीर।*