सुल्तानपुर- मंत्रियों को मिले निर्देश ‘चलें गॉव की ओर‘ अभियान में ग्राम पंचायत रूपईपुर में राजभर बस्ती के पास मंत्री ने लगाई ग्रामीण चौपाल।

जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ व मोमेंटों देकर स्वागत किया गया

0 64

- Advertisement -

*मा0 मंत्री, पंचायती राज, उ0प्र0 द्वारा जनपद स्तरीय निरीक्षण/भ्रमण व ग्राम पंचायत रूपईपुर में राजभर बस्ती के निकट ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 15 जून/मा0 मंत्री, पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उ0प्र0 शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, श्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा सभी मंत्रियों को दिये गये निर्देश ‘चलें गॉव की ओर‘ अभियान के अन्तर्गत आज जनपद भ्रमण के दौरान ब्लाक भदैयॉ के ग्राम सभा-दिलावलपुर के समीगंज बाजार में पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण, ब्लाक अखण्डनगर के ग्राम पंचायत रूपईपुर तथा पंचायत कुड़री में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत द्वारा कराये गये/कराये जा रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण तथा ग्राम पंचायत रूपईपुर में राजभर बस्ती के निकट ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविन्द राजभर, उप निदेशक पंचायतीराज, प्रभारी सीडीओ/जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 संतोषमणि त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायण चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहे।
मा0 मंत्री, पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उ0प्र0 शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ व मोमेंटों देकर स्वागत किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा भदैयॉ के ग्राम सभा-दिलावलपुर के समीगंज बाजार में
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल योजना के तहत निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम के साथ ब्लाक अखण्डनगर के ग्राम पंचायत रूपईपुर तथा पंचायत कुड़री में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत द्वारा कराये गये/कराये जा रहे विभिन्न निर्माण/निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण तथा ग्राम पंचायत रूपईपुर में राजभर बस्ती के निकट ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा जिला पंचायत द्वारा कराये गये/कराये जा रहे विभिन्न निर्माण/निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्य हाई मास्ट एलईडी लाइट की स्थापना के बारे में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अन्य निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराये जाने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत रूपईपुर में राजभर बस्ती के निकट ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग किया गया। वहां पर राजभर समाज के लोगों द्वारा मा0 मंत्री जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा गॉव चलों अभियान के तहत हमें भेजा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ब्लाक स्तर पर गठित पंचायत भवन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार आपके घर पर भी समस्त सुविधाएं उपलब्ध करायेगी। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से अपील की कि आप लोग घरों से निकलकर पंचायत भवन में आकर ऑनलाइन आवेदन करें, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप लोगों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि आप लोग अपने बच्चों को स्कूलों में पढ़ने के लिये जरूर भेजें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवेदन कराये जा रहे हैं, उन सभी में आप लोग आवेदन करें, जिससे आप लोगों को रोजगार सुलभ हो सके। इस अवसर पर मा0 विधायक कादीपुर द्वारा अपने सम्बोधन में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। इसी प्रकार प्रभारी सीडीओ/जिला विकास अधिकारी द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास परक योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा मा0 मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अन्त में जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा मा0 मंत्री जी का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हुए आश्वस्त किया गया कि आपके द्वारा सुझाये गये सभी बिन्दुओं का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित ब्लाक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————————————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।