सुल्तानपुर- शासनादेश के खिलाफ व्यापारी लामबंद, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन*

0 106

- Advertisement -

*शासनादेश के खिलाफ व्यापारी लामबंद, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन*

सुल्तानपुर : व्यापार मंडल ने ज्ञापन में कहा है कि एक ही दुकान पर तंबाकू एवं पान मसाला की बिक्री नहीं हो सकती है। 1 जून से ही लागू कर दिया गया है । इससे पान मसाला एवं जर्दा व्यापारियों को तुरंत पालन करने में बहुत समस्या आ रही है। तंबाकू के सेवन को रोकने के लिए कड़ा नियम बनाया जाए यह समाज के हित में है लेकिन ऐसे नियम न बनाएं जाए जिससे व्यापारियों का उत्पीड़न शुरू हो जाए वर्तमान के इस आदेश से तंबाकू का सेवन तो नहीं रुकेगा बल्कि व्यापारियों का उत्पीड़न शुरू हो जाएगा तंबाकू को प्रतिबंधित कर दिया जाए पूरी तरह बिक्री पर रोक लगा दी जाए इससे हम व्यापारियों को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन दोनों बिक्री अलग-अलग हो जिससे तंबाकू सेवन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन यदि इसके बाद भी सरकार को यह लगता है कि इस प्रकार के नियम को लगाना आवश्यक है तो कम से कम व्यापारियों को 3 महीने का समय दिया जाए जिससे व्यापारी अपनी व्यवस्था सुनिश्चित कर सके और दोनों की बिक्री अलग-अलग कर सकें। मांग पत्र देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव पान मसाला जर्दा एवं किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष दानिश एजाज, महामंत्री अखिलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष शकील अहमद रत्नेश कुमार प्रशांत कुमार सिंपल अग्रहरि अनुराग दुबे संतोष दुबे आनंद कुमार चौरसिया हरिप्रकाश अशोक कुमार मोहम्मद सरताज मनीष कसौधन प्रिंस गुप्ता डिंपल अग्रहरि रोहित अग्रहरि सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर जनपद की दो सगी बहनों ने लहराया परचम,एक साथ क्वालीफाई की नीट की परीक्षा,मिल रही है बधाइयां…..*

सुल्तानपुर जनपद की दो सगी बहनों ने लहराया परचम,एक साथ क्वालीफाई की नीट की परीक्षा,मिल रही है बधाइयां…..