सुल्तानपुर- हीट वेब से बचाव, प्रबंधन एवं उपाय के सम्बन्ध में डीएम द्वारा की गई बैठक।

0 22

- Advertisement -

*जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में हीट वेब से बचाव, प्रबंधन एवं उपाय के सम्बन्ध में व ‘‘स्टेट हीट वेब मैनेजमेन्ट एक्शन प्लान-2024‘‘ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई आयोजित।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 01 जून/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा की उपस्थिति में हीट वेब से बचाव, प्रबंधन एवं उपाय के सम्बन्ध में व ‘‘स्टेट हीट वेब मैनेजमेन्ट एक्शन प्लान-2024‘‘ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदया द्वारा हीट वेब से बचाव, प्रबंधन एवं उपाय के सम्बन्ध में व ‘‘स्टेट हीट वेब मैनेजमेन्ट एक्शन प्लान-2024‘‘ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारीगण प्रभावी कदम उठायें, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि जनपद में हीट वेब के दृष्टिगत बिजली, पानी, आग के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं को दूर किया जाय। उन्होंने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में हीट वेब के दृष्टिगत बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में आने वाली शिकायतों को तत्काल दूर किया जाय तथा किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलने पाये, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आगामी 2-3 दिन हीट वेब के दृष्टिगत बहुत ही क्रिटिकल रहेंगे, जिसकों ध्यान में रखते हुए सभी सम्बन्धित विभाग कार्य करना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ शीतल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 44 गोवंश आश्रय स्थल हैं, सभी गोवंश आश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में भूषा, पीने योग्य जल, हरा चारा उपलब्ध है। जिलाधिकारी महोदया ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गोवंश स्थलों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, हरा-चारा तथा हीट वेब के दृष्टिगत छाया हेतु उचित प्रबन्ध एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि हीट वेब के सम्बन्ध में सभी विभागों द्वारा जन जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। जिलाधिकारी महोदया द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हीट वेब की तैयारियों सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा निर्देशित किया गया कि हीट वेब के दृष्टिगत सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी मरीजों का नाम रजिस्टर में अंकित किया जाय तथा कब कौन से मरीज डिस्चार्ज हो रहें हैं उनका भी डाटा सुरक्षित रखा जाय।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला को निर्देशित किया गया कि हीट वेब के दृष्टिगत कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर पर्याप्त मात्रा में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाय तथा टोल-फ्री नम्बर भी जारी किया जाय तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। उक्त कंट्रोल रूम से सभी सम्बन्धित विभागों के जैसे- विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जल निगम, अग्निशमन विभाग आदि को भी जोड़ा जाय तथा सभी प्राप्त शिकायतों को सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु सूचित किया जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के दूरभाष नम्बर तत्काल उपलब्ध करा दें तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करायें। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि सभी के मोबाइल नम्बर 24×7 चालू रहने चाहिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी आम जनमानस के द्वारा की जा रही शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें तथा उनसे व्यापक सम्पर्क बनाये रखें तथा सभी अपने दूरभाष नम्बर चालू रखें तथा सही समय पर सूचनाएं उपलब्ध करायें तथा समस्याओं का तत्काल निदान करें।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा हीट वेब के दृष्टिगत अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं नलकूप से जनपद में किये जा रहे जलापूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में आ रही पानी की समस्याओं को दूर किया जाय और पर्याप्त स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा गया कि नगरक्षेत्र में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पशु-पक्षियों हेतु स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा गया कि ट्रांसपोर्ट नगर में बनाये गये रैन बसेरे का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय । उन्होंने कहा कि सभी पार्कों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थलों व सरकारी कार्यालयों में स्वच्छ शीतल पेयजल की व्यवस्था करायी जाय।
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा हीट वेब के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें तथा जहां हैण्डपम्प खराब पाये जाय उसे अतिशीघ्र ठीक किया जाय। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।