अमेठी-सडक पर किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो के खिलाफ होगी बड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी

0 252

- Advertisement -

अमेठी।सडक पर किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो के खिलाफ होगी बड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने आज जारी अपने आदेश में कहा है की यह देखा जा रहा है कि दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण किए रहते हैं जिससे आवागमन प्रभावित होता है दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

जिलाधिकारी ने अपने आदेश मे लिखा है कि इस समस्या को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया गया है कि चाहे वह ठेले वाले हो या अपनी दुकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार… सभी को यह हिदायत दी जाती है कि वह सड़क क्षेत्र पर अतिक्रमण न करें।

जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि सडके अतिक्रमण से मुक्त रहेगी तो लोगो क़ो जाम की समस्या नही झेलनी पडेगी इस लिए समय रहते जो लोग सडक पर अतिक्रमण मे लिप्त है वे अपने मे सुधार लाये वरना ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी जुर्माना वसूल किया जाएगा साथ ही एफ आई आर भी दर्ज कराई जाएगी।

जिलाधिकारी के पत्र के मुताबिक इसके लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम एवं समस्त क्षेत्राधिकारी को आदेश भेज दिए गए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा जनहित में एक बड़ा कदम उठाया गया है लेकिन सियासी गलियारे से पल रहे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर जिलाधिकारी की कार्यवाही के आदेश का कितना असर पड़ेगा यह आने वाला समय ही बताएगा वैसे पूर्व मे कई बार ऐसे आदेश फाइलो तक ही सीमित रह गये है।