सुल्तानपुर- भीषण गर्मी में ध्वस्त विद्युत ब्यवस्था के विरोध में जनता ने बिजली उपकेंद्र का किया घेराव*
*सुल्तानपुर न्यूज़*
*भीषण गर्मी में ध्वस्त विद्युत ब्यवस्था के विरोध में पयागीपुर की जनता ने किया ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बिजली उपकेंद्र का घेराव*
*मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा,बोले जनता के धैर्य की परीक्षा ले रहे जिम्मेदार अधिकारी।*
*बोले वरुण 72 घंटे से कई मोहल्लों की विद्युत व्यवस्था है ध्वस्त।*
*जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठाते फोन, 72 घंटे के अंदर यदि शहर की विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो सड़क पर उतरने को होंगे बाध्य।*
सबसे लापरवाह और मनमानी की पहचान बना ट्रांसपोर्ट नगर का बिजली फीडर
सुलतानपुर। जिले का सबसे खराब फीडर, जेई और कर्मचारी लापरवाह, यही पहचान बन गयी है ट्रांसपोर्ट नगर की। इस भीषण गर्मी में विद्युत ब्यवस्था ध्वस्त है। अमहट व पयागीपुर में कुछ घंटे ही बिजली मिल पा रही हैं। अमहट में एक सप्ताह में रात्रि को दो बार केबल फूक गयी हैं। रात्रि में कोई अधिकारी कर्मचारी नही सुनता हैं। 16 घंटे बाद कर्मचारी बिजली बनाने पहुंचे और अभी केबल बदले चार घंटे भी नही हुए एक बार फिर केबल जल गई। इस लापरवाही के विरोध में पयागीपुर की जनता ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बिजली उपकेंद्र का घेराव कर नारे बाजी की।
रविवार को जनता के आंदोलन के दौरान मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा,बोले जनता के धैर्य की परीक्षा ले रहे जिम्मेदार अधिकारी, बोले 72 घंटे से कई मोहल्लों की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त है। जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठाते फोन, 72 घंटे के अंदर यदि शहर की विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो सड़क पर उतरने को होंगे बाध्य।
*सुल्तानपुर पुलिस की कार्यवाही, देखे जनपद में हुई कार्यवाही की पूरी रिपोर्ट।*
सुल्तानपुर पुलिस की कार्यवाही, देखे जनपद में हुई कार्यवाही की पूरी रिपोर्ट।