सुल्तानपुर- साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने बच्चों को दिए टिप्स, बताए कई फार्मूले*
*मॉडर्न पब्लिक स्कूल में साइबर सुरक्षा अभियान के तहत बच्चों को साइबर सुरक्षा के दिए गए टिप्स, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने बच्चों को बताए कई फार्मूले*
सुलतानपुर। शहर के गभड़िया स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल में साइबर पीस फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध के रोकथाम के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें वित्तीय धोखाधड़ी, डेटा चोरी, रैनसमवेयर अटैक, और फिशिंग शामिल हैं। विश्व के प्रसिद्ध साइबर सुरक्षा विशषज्ञ नितिन पांडेय ने बताया कि देश में लगातार बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर पीस फाउंडेशन की ओर से एक व्यापक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य खासतौर पर विद्यार्थी हैं क्योंकि सबसे आसानी से साइबर अपराधी बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं इसलिए विद्यार्थियों को जागरूक करना बहुत महत्वपूर्ण है। इन विद्यर्थियों को साल भर नि:शुल्क व नियमित रूप से साइबर सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर खतरों से बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित किया जाएगा और इस ऐतिहासिक मुहीम को पूरे देश में साइबर पीस क्लब्स के द्वारा चलाया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह, कोऑर्डिनेटर मोहम्मद साकिब, विपिन मिश्रा, अमित अग्रहरि, योगेश चतुर्वेदी,ओपी सिंह,पंकज यादव, तारा यादव व विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
*सुलतानपुर- फैसिलेशन सेंटर अमहट में पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ मतदान।*
सुलतानपुर- फैसिलेशन सेंटर अमहट में पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ मतदान।