सुलतानपुर-38भूमिहीन गरीब परिवारों को कृषि पट्टा तथा 03 आवासहीन व्यक्तियों को सीडीओ ने दिया प्रधानमंत्री आवास।

अति पिछड़ा ग्राम करोमी ब्लाक भदैयाॅ का मुख्य विकास अधिकारी ने किया भ्रमण।

0 159

- Advertisement -

अति पिछड़ा ग्राम करोमी ब्लाक भदैयाॅ का मुख्य विकास अधिकारी ने किया भ्रमण।
38 भूमिहीन गरीब परिवारों को कृषि पट्टा तथा 03 आवासहीन व्यक्तियों को सीडीओ ने दिया प्रधानमंत्री आवास।
गांव के विकास हेतु 14 प्रस्ताव की दी गयी स्वीकृति।

सुलतानपुर 03 अगस्त/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा MISSION OUTREACH PROJECT के तहत आज अति पिछड़ा ग्राम पंचायत करोमी, विकास खण्ड भदैयाॅ का भ्रमण कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभार्थियों एवं ग्रामीणों से सत्यापन किया गया। सीडीओ ने 38 भूमिहीन गरीबों को कृषि पट्टा दिये जाने के साथ-साथ 03 आवासहीन व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित किये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
मुख्य विकास अधिकारी श्री हुल्गी द्वारा ग्राम पंचायत करोमी में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौंचालय निर्माण, प्राथमिक विद्यालय, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति तथा मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का निरीक्षण कर सत्यापन किया। उन्होंने सत्यापन के दौरान पाया कि इस ग्राम पंचायत में सम्पर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछमुछ से भटपुरा घाट तक 05 किमी पूर्ण किया गया है तथा मण्डी समिति द्वारा नकराही से पूरे भिखई, करोमी चार किमी तथा मलिकपुर से छीतनपुरवा तक 3.5 किमी पूर्ण है एवं जिला पंचायत से निर्मित छीतनपुरवा, करोमी से खलवापुरवा करोमी तक 1.5 किमी मरम्मत योग्य है, जिसकी 10 वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इसे सम्बन्धित विभाग से कराया जायेगा। स्वच्छ पेयजल योजना के अन्तर्गत 128 हैण्डपम्प इस ग्राम पंचायत में स्थापित हैं जो सभी क्रियाशील पाये गये।
ग्राम सचिवालय करोमी में बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने शौंचालय निर्माण अच्छा कराये जाने पर पाॅच लोगों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया तथा 03 आवासहीन व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास दिये जाने की स्वीकृति पत्र भेंट किया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 113 शौंचालय निर्माण का सत्यापन में पूर्ण पाया और ग्रामीणों से अपील की कि शौंचालय का ही प्रयोग करें, खुले में शौंच कभी भी न करें। सीडीओ ने 22 वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान/पेंशन व 05 दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अन्तर्गत पात्र गृहस्थी कार्ड के 223, अन्त्योदय कार्ड के 82 लाभार्थियों से खाद्यान वितरण का सत्यापन करते हुए पाया कि सभी को पेंशन एवं खाद्यान कोटेदार द्वारा नियमित रूप से दिया जा रहा है। बैठक में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों, शिक्षण कार्य तथा चतुर्थ राज्य वित्त/चैदहवां वित्त आयोग के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का भी सत्यापन ग्रामीण जनों से किया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत करोमी के 38 भूमिहीन व्यक्तियों को कृषि पट्टा दिये जाने के निर्देश लेखपाल घनश्याम वर्मा को दिये तथा 03 आवासहीन व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास बनाये जाने की स्वीकृति मौके पर दी। उन्होंने कहा कि अति पिछड़े ग्राम पंचायत में शासन की विभिन्न योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये जाने हेतु आज यहां भ्रमण कर कार्य योजना तैयार की जा रही है। इससे सभी को लाभांवित किया जायेगा। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना तथा गांव की समस्याओं एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि विद्युत के तार बहुत पुराने हो गये हैं, जिससे टूट-टूट कर गिर जाते हैं। सीडीओ ने उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि तत्काल नये तार लगाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। गांव के विकास के लिये 14 कार्य योजनाओं की स्वीकृति आज दी गयी।
बैठक के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी श्री हुल्गी ने प्राथमिक विद्यालय करोमी परिसर में आम का पौध तथा परियोजना निदेशक(डीआरडीए)/बीडीओ भदैयाॅ व ग्राम प्रधान द्वारा नीम का पौध रोपित किया। एडीओ पंचायत ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत 11 समूह जुलाई माह में बनाये गये हैं। समूह की महिलाओं द्वारा लगभग 10 हजार सीड बम तैयार किये जा चुके हैं, जिस पर सीडीओ ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक सीड बम तैयार किये जायें। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को पढ़ने के लिये सुसज्जित पुस्तकालय एवं कार्यालय का निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यालय में एक रजिस्टर तैयार किया गया है, जिसमें प्रतिदिन ग्रामीणों की शिकायतें दर्ज कर समाधान सम्बन्धित से कराया जाता है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लम्भुआ विधेश, परियोजना निदेशक(डीआरडीए) एस0के0 द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 रमा शंकर सिंह, डीसी(मनरेगा) विनय कुमार, डीपीआरओ डाॅ0 निरीश चन्द्र साहू, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, उप प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी ए0के0 शुक्ला, डीसी एनआरएलएम सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, ग्राम सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, ग्राम प्रधान शबनम तथा भारी संख्या में ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -