सुलतानपुर- सौरमऊ(नगर) में गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग , कई बीघे की फसल जल कर हुई खाक।
तहसील सदर के सौरमऊ(नगर) में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग —
! लाखों रुपए कीमत की खड़ी फसल जलकर हुई राख।
सुल्तानपुर।तहसील सदर क्षेत्र के मोहल्ला सौरमऊ नगर स्थित बृजेश शुक्ला पप्पू के गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई।देखते ही देखते लगभग दस बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।मोहल्ले वासियों के फायर ब्रिगेड को बार बार सूचना देने के बाद भी कोई सहायता नही मिली।मोहल्ले वाले आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।पुराने ऊषा टावर के पीछे किसी ने साजिश के तहत आग लगा दिया था,जो हवा के साथ फैलते हुए सौरमऊ निवासी बृजेश शुक्ला पप्पू के गेहूं के खेत तक पहुंच गई,देखते ही देखते लगभग दस बीघे गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई,जिससे लाखों रुपए मूल्य का गेंहू जलकर राख हो गया।ज्ञात हो कि बीते वर्षों में मोहल्ले का ही एक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने राम प्रसाद मिश्र के गेंहू की तैयार फसल में उस समय आग लगा दिया था जब उसी फसल की मड़ाई के लिए उन्होंने थ्रेसर बुलवाया हुआ था।रात में मड़ाई करने की तैयारी की ही जा रही थी कि पीछे से अंधेरे का लाभ लेकर उक्त अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने आग लगाकर पूरी फसल जला डाली थी।
*सुलतानपुर- अग्निशमन विभाग द्वारा वी-मार्ट कर्मियों को अग्निकांड से बचाव हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन।*