सुलतानपुर-दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण संयत्र हेतु विभिन्न तिथियों में चिन्हांकन शिविर का होगा आयोजन
लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों का लाग बुक जमा करें जमा करे वाहन स्वामी नहीं तो वाहन के भाड़े का नही हो पाएगा भुगतान-ARTO माला बाजपेई
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण संयत्र हेतु विभिन्न तिथियों में चिन्हांकन शिविर का होगा आयोजन।
खबरों में -///
लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों का लाग बुक जमा करें जमा करे वाहन स्वामी नहीं तो वाहन के भाड़े का नही हो पाएगा भुगतान-ARTO माला बाजपेई
कानून व्यवस्था सम्बन्धी बैठक अब 03 अगस्त को होगी आयोजित।
सुलतानपुर 01 अगस्त/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपद में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना तैयार कराकर समस्त विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत तहसील/ब्लाक मुख्यालयों पर उपकरण चिन्हांकन शिविर के आयोजन के लिये तिथियां निर्धारित की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र सुलतानपुर के अन्तर्गत तहसील परिसर सुलतानपुर में 17 अगस्त को दिव्यांगजनों को उपकरण हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र कादीपुर अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय कादीपुर में 19 अगस्त को, विधान सभा क्षेत्र लम्भुआ अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय लम्भुआ में 21 अगस्त को, विधान सभा क्षेत्र सदर(जयसिंहपुर) अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय जयसिंहपुर में 26 अगस्त को तथा विधान सभा क्षेत्र इसौली अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय कुड़वार में 27 अगस्त को दिव्यांगजनों को उपकरण हेतु चिन्हांकन शिविर लगाये जायेंगे। साथ ही जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं है वह दिव्यांगता का प्रमाण पत्र शिविर में निर्गत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर तक दिव्यांगजनों को उपकरण हेतु चिन्हांकन की तिथि नियत की गयी है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त शिविर आयोजन हेतु विषय विशेषज्ञों की टीम गठित कर शिविर स्थल पर निर्धारित तिथियों में भेजे। इसी प्रकार उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी/समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने तहसील/ब्लाक के समस्त कर्मचारियों के माध्यम से क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें तथा शिविर की व्यवस्था एवं सुरक्षा कराया जाना सुनिश्चित करें।
———————————————————-
कानून व्यवस्था सम्बन्धी बैठक अब 03 अगस्त को होगी आयोजित।
सुलतानपुर 01 अगस्त/इस वर्ष श्रवण मास का अन्तिम सोमवार एवं ईदुज्जुहा(बकरीद) का त्यौहार 12 अगस्त को (चन्द्रर्शन के अनुसार परिवर्तनीय) को मनाया जायेगा। इस पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में 02 अगस्त को अपरान्ह 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की जानी थी। अपरिहार्य कारणों से 02 अगस्त को आयोजित बैठक अब 03 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11ः30 बजे होगी।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने संशोधित आदेश सम्बन्धी पत्र के द्वारा दी।
———————————————————–
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में अधिग्रहण वाहन स्वामी अपने वाहन की लाग बुक एक सप्ताह के अन्दर जमा करें।
सुलतानपुर 01 अगस्त/ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिग्रहण किये गये समस्त वाहन स्वामियों को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी ने सूचित किया है कि अब तक जिनके द्वारा लाग बुक जमा नहीं किया गया है, वह एक सप्ताह के अन्दर जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय सुलतानपुर में हल्के वाहन एवं कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुलतानपुर में भारी वाहन का लाग बुक जमा करना सुनिश्चित करें। जिससे निर्वाचन में प्रयुक्त वाहनों के भाड़े के भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि यदि जिन वाहन स्वामी द्वारा निर्धारित समय के भीतर लाग बुक जमा नहीं किया जाता है। उनके प्रयुक्त वाहन के भाड़े का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।