इंडिगो विमान की विंडशील्ड में आई दरार, कोलकाता में ही करवाईं इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो विमान की 🛬विंडशील्ड में आई दरार, कोलकाता में करवाई इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता से बेंगलूरू जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान की रविवार को कोलकाता में ही इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी । रविवार को विमान ने कोलकाता के हवाई अड्डे से 178 यात्रियों के साथ सुबह 10.15 बजे उड़ान भरी थी । बाद में अचानक इसकी विंडशील्ड में दरार आ गई और इसे 10.34 मिनट पर लैंड करवा लिया गया।
इंडिगो के एक बयान में बताया गया है कि विमान को , सुबह खराब मौसम की वजह से कोलकाता लौटना पड़ा। बयान में कहा गया है ‘‘ कोलकाता में सुबह मौसम खराब था जिसकी वजह से इंडिगो के एक विमान की विंडशील्ड की बाहरी सतह को मामूली नुकसान हो गया।
‘ स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स ’ का पालन करते हुए पायलट आगे की जांच के लिए विमान को वापस ले आया। ’’ इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि विंडशील्ड को बदला जा रहा है और यात्रियों के लिए एक अन्य उड़ान की व्यवस्था की जा रही ह