अमेठी।सीएचसी भादर को स्वास्थ्य सर्वेक्षण में प्रदेश में मिला सातवां स्थान
अमेठी।सीएचसी भादर को स्वास्थ्य सर्वेक्षण में प्रदेश में मिला सातवां स्थान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी जिले के भादर ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत ही सुचारू रूप से चल रही हैं।आरबीएसए स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक सीएचसी भादर को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रदेश में सातवाँ स्थान प्राप्त हुआ है।सीएचसी अधीक्षक डॉ अजय कुमार मिश्रा के पदभार सम्भालने के साथ ही सीएचसी में मरीजों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया है।डॉ मिश्रा ने बताया कि सीएचसी में जल्द ही डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होने वाली है जिसकी रिपोर्ट तुरंत ही एम्स से आएगी।
डॉ मिश्रा के अनुसार सीएचसी में प्रतिदिन ओपीडी के दौरान दो सौ से ढाई सौ नये एवं पुराने मरीजों का इलाज किया जाता है तथा आपातकालीन स्थिति में यथा संभव इलाज किया जाता है।
अधीक्षक अजय मिश्रा और चिकित्साधिकारी डॉ राजन पाठक सीएचसी पर रात्रि निवास करते हैं।
मरीजों से बात करने पर पता चला कि डॉ मिश्रा के पदभार सम्भालने के बाद सीएचसी के हालात में काफी सुधार हुआ है तथा ज्यादातर बीमारियों के इलाज सीएचसी से ही संभव हो जाते हैं।