सुल्तानपुर-पुलिस समाचार- जनपद में पुलिस ने आज की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 161

- Advertisement -

समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस
1. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 04, को0 देहात 02,कूडवार से 01,थाना अखण्डनगर से 01, थाना करौदीकलां से 01,थाना जयसिंहपुर से 03, थाना दोस्तपुर से 01, थाना बल्दीराय से 01 कुल 14 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक  सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आंपरेशन अकुश अभियान के तहत थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध पिस्टल के साथ 01 अभियुक्त अविनाश निषाद पुत्र इंद्रसेन निषाद निवासी जहीरुद्दीनपुर थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर गिरफ्तार ।
बरामदगी- 1. 01 अदद 32 बोर पिस्टल व 02 अदद कारतूस बरामद ।
मु0अ0सं0-251/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट

- Advertisement -

थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक  सुल्तानपुर के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त शिवकुमार पाठक पुत्र रामफेर निवासी गरियावां थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर गिरफ्तार । मु0अ0सं0-290/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम
थाना गोसाईगंज
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त 1.रामबली पुत्र भगौती 2. हौसला प्रसाद पुत्र रामजग निवासीगण फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर गिरफ्तार ।

यातायात
आज दिनांक 26.07.19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायत पुलिस द्वारा स्कूली वाहनो का फायर एग्रीगुशन व फास्टेड बाक्स एव सीट बेल्ट, ड्राइवरो के डी एल चेक किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में 38 दो पहिया वाहनो का बिना हेलमेट, तीन सवारी में 47500 रु0 का ई- चालान किया गया व नोइन्ट्री में 02 ट्रको का चालान किया गया ।

‘#सुलतानपुर पुलिस ने पति-पत्नि के बीच सुलह कराया, एक परिवार टूटने से बचाया ।मिनाक्षी तिवारी पत्नी संदीप पांडेय निवासी-आनापुर,नरहरपुर थाना चांदा सुल्तानपुर के बीच बिगड़े हुए रिश्तो को समझा बुझाकर सुलझाया गया । दोनों पति पत्नी एक साथ रहने को राजी हुए।