सुलतानपुर-शहर के तीन मुख्य मार्गों का चैड़ीकरण, दोनों तरफ नालियों आदि की व्यवस्था के लिये डीपीआर तैयार-हर्ष देव पाण्डेय अपर जिलाधिकारी

0 228

- Advertisement -

शहर के तीन मुख्य मार्गों का चैड़ीकरण, दोनों तरफ नालियों आदि की व्यवस्था के लिये डीपीआर तैयार-हर्ष देव पाण्डेय।

सुलतानपुर 25 जुलाई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित की गयी, जिसमें अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि शहर के तीन मुख्य मार्गों गोलाघाट से पयागीपुर, अमहट से बस स्टेशन व अफीम कोठी से जिलाधिकारी आवास तक चैड़ीकरण का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। यह सड़कें डिवाइडर युक्त चार लेन की होंगी। सड़क के दोनों ओर नालियां व विद्युत टेलीफोन तथा अन्य विभागों हेतु सुरक्षित गलियारा की व्यवस्था रहेगी, जिससे सड़क सुरक्षित व अतिक्रमण समाप्त होगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) श्री पाण्डेय को उपस्थित सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप की रसीद, निर्धारित शुल्क व निर्धारित व्यक्त द्वारा ही लोडिंग, अनलोडिंग व पार्किंक शुल्क की वसूली की जाये। विभिन्न टेक्सी स्टैंड्स व लोडिंग, अनलोडिंग के लिये नगर पालिका परिषद द्वारा प्रदत्त परिचय पत्र युक्त 06 व्यक्तियों यथा- मो0 शमशी, कबीर बेग, मुख्तार अहमद, सफ्फू, राधे श्याम व शहजाद हुसैन को ही निर्धारित शुल्क वसूलने के लिये अधिकृत किया गया है। अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि निर्धारित व्यक्तियों के अतिरिक्त अथवा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करते कोई पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही करते हुए ठेकेदार के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर असिस्टेंन्ट कमिश्नर (प्रशासन) वाणिज्यकर अखिलेश कुमार, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एस0के0 सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, आरआई एआरटीओ, एलडीएम गोपालजी प्रसाद, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सुलतानपुर रवीन्द्र त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल विजय प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अलीमुद्दीन, उद्यमी राम निवास अग्रवाल, जुबेर अहमद, प्रवीन भलोटिया, हाशिम अब्दुल्ला, जिले के व्यापारी संगठनों के सदस्य सहित तथा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -