सुलतानपुर-उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत असिस्टेन्ट कोर्स में प्रशिक्षित 33 प्रशिक्षार्थियों को दिल्ली किया गया रवाना।

0 70

- Advertisement -

सुलतानपुर-उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत आज प्रशिक्षण प्रदाता सी0टी0ई0डी0 द्वारा हेल्थ केयर सेक्टर के जनरल ड्यूटी असिस्टेन्ट कोर्स में प्रशिक्षित 33 प्रशिक्षार्थियों को केयर हेल्थ नर्सेज प्रा0लि0 नई दिल्ली में जॉब हेतु  संदीप जी जिला समन्वयक  द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। कार्यक्रम में एम0आई0एस0 प्रबन्धक नीरज यादव, मोनू दूबे एवं सेवायोजन विभाग के अनूप तिवारी व अन्य कर्मचारीगणो के साथ प्रशिक्षण प्रदाता संस्था के कोआर्डिनेटर दिनेश सिंह, केन्द्र प्रभारी सुभाष यादव व अन्य उपस्थित रहें।

*सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के निर्देश पर गठित टॉस्क फोर्स द्वारा दुकानों/होटलों/ढाबों/समेत तमाम जगहों से नाबालिगों को गया छुड़ाया।* https://kdnewslive.in

- Advertisement -