सुल्तानपुर-दिव्यांगजनों का कादीपुर में होगा परीक्षण, मिलेंगे कृत्रिम सहयोगी उपकरण*

0 41

- Advertisement -

*दिव्यांगजनों का कादीपुर में होगा परीक्षण, मिलेंगे कृत्रिम सहयोगी उपकरण*

सुलतानपुर 04 दिसम्बर/ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अवगत कराया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विकास विभाग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उनकी आवश्यकता के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम के माध्यम से कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत (ट्राईसाइकिल, बैसाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन, नेत्रहीन छडी, लेप्रोसी किट, ब्रेल किट, एम0आर0 किट, वाकिंग स्टिक, वाकर आदि एवं शल्य चिकित्सा हेतु पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजन अपने साथ एक फोटो, पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आई0डी0, व मार्कशीट, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, आधार कार्ड), दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार/मा0 सांसद/ग्राम प्रधान) द्वारा निर्गत हो अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त जिसका यू0डी0आईडी0 कार्ड /फेमिली आई0डी0 कार्ड नही बना है की समस्याओं का भी निराकरण कैम्प में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन समस्त अभिलेखों के साथ निर्धारित कैम्प में उपस्थित होकर उपकरण कर परीक्षण अनिवार्य रूप से कराये। कैम्प आयोजन दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक विकास खण्ड कादीपुर व तहसील कादीपुर में किया जायेगा।
————————————————

- Advertisement -

*सुल्तानपुर : के.एन.आई.टी.के छात्रों और प्रोफ़ेसरों के मोटिवेशनल को लेकर पीटीएस एसपी ने दिया व्याख्यान|* https://kdnewslive.in

सुल्तानपुर : के.एन.आई.टी.के छात्रों और प्रोफ़ेसरों के मोटिवेशनल को लेकर पीटीएस एसपी ने दिया व्याख्यान|