सुलतानपुर-विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली*

0 31

- Advertisement -

*विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली*

*विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने दिखाई हरि झंडी*
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिसम्बर 2023 को स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज सुल्तानपुर के गेट से अभिषेक सिन्हा अपर जिला जज /सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर, डा0 ओम प्रकाश चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डा0 सलिल श्रीवास्तव प्राचार्य मेडिकल कालेज द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया, रैली में सीएमएस डा0 एस के गोयल कार्यक्रम अधिकारी एड्स /जिला क्षय रोगी अधिकारी डा0आर के कन्नौजिया के नेतृत्व में रैली मेडिकल कालेज गेट से होते हुए केनरा बैंक मोड़ से चौक, शाहगंज चौराहा, डाकखाना चौराहा होते हुए निकली रैली में मुख्य रूप से रामराजी सरस्वती बालिका विधा मंदिर शाहगंज की क्षात्राएं प्राचार्य रेखा सिंह के सहयोग से अध्यापकगड़ नमिता अग्रहरि एवं नरेंद्र कुमार चौहान की देखरेख में एड्स का ज्ञान बचाये जान, हम सबने ठाना है – एड्स को दूर भगाना है, अपने रिश्ते के प्रति रहिये ईमानदार -नही तो बनेगे एड्स के भागीदार, एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ -इस बीमारी को दूर भगाओ, एड्स पीड़ितों का रखो मान -विश्व एड्स दिवस पर चला जागरूकता अभियान, आओ मिलकर कसम खाएं -एड्स को दूर भगाये, एड्स दिवस पर है ए नारा -एड्स मुक्त हो राष्ट्र हमारा, टीबी हारेगा -देश जीतेगा, दो सप्ताह से खांसी, बुखार, भूख कम लगना वजन घटने का लक्षण आये -नजदीक के अस्पताल में मुफ्त बलगम जाँच कराएं इत्यादि नारों के साथ रैली का समापन तिकोनिया पार्क में किया गया,मेडिकल कालेज के प्राचार्य के कार्यालय पर इस अवसर पर एक एच आई वी एड्स को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,आइसीटीसी में ए आर टी प्रभारी डा0अफसार द्वारा एक जागरूकता कैम्प भी लगाया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएमएस महिला डा0 आर के यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0लाल जी, डा0आमिर, डीपीएम संतोष,एवं टीबी क्लिनिक के पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, पीपीएम फहीम, डीपीसी विवेक मिश्रा, डीपीटीसी पंकज तिवारी,लैब पर्यवेक्षक के0 के0 तिवारी,सिबिनाट एलटी रणवीर यादव, विनय पाण्डेय, जुबेर अहमद,प्रताप सेवा समिति के विजय विद्रोही,हर्षित सिंह एवं समस्त स्टाफ पीपीटीसी की दीपशिखा मिश्रा,एस टी आई की काउंसलर सीमा श्रीवास्तव, सत्यनारायण सिंह, अवनीश सिंह, बलराम पाल, अस्मिता तिवारी, प्रभात सिंह, पायल, प्रनीत, सपना, अर्चना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर पुर के पैरा लीगल वालेंटियर योगेश यादव,फ़िरदौस बानो आदि लोगों ने रैली में प्रतिभाग करने के साथ सहयोग किया

- Advertisement -

*राकेश मणि त्रिपाठी ने संभाला सरस्वती विद्या मंदिर सुलतानपुर के नए प्रधानाचार्य का कार्यभार।* https://kdnewslive.in

राकेश मणि त्रिपाठी ने संभाला सरस्वती विद्या मंदिर सुलतानपुर के नए प्रधानाचार्य का कार्यभार।