सुलतानपुर-पहली पत्नी के जाते ही प्रेमिका ने प्रेमी के घर बनाया आशियाना, और फिर प्रेमी को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने दी जानकारी।
*प्रेमिका ने प्रेम जाल में फंसा संपत्ति हथियाकर खिलाया जहर, पुलिस ने किया राजफाश*
सुल्तानपुर : सुल्तानपुर के थाना कोतवाली देहात को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति शेषमणी वर्मा की मृत्यु हो गयी है। तहरीर के आधार पर अभियोग 20 जनवरी 2023 को पंजीकृत कर पुलिस द्वारा पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा विसरा प्रिजर्व कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया । विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिपोर्ट में पाया गया कि शेषमणी वर्मा को एल्यूमीनियम फास्फाइड विष खिला के कारण मृत्यु हो गयी है।
पुलिस द्वारा जाँच के क्रम तथा साक्ष्य संकलन में एक नयी कहानी स्पष्ट हुयी – शेषमणी वर्मा की शादी 19 जनवरी 2008 श्रीमती दुर्गा वर्मा से हुयी थी। कुछ समय बाद एक बेटी को जन्म दिया । कुछ समय बाद शेषमणी वर्मा के सम्पर्क में भावना राय पुत्री ध्रुव राय निवासिनी रामपुर हनुमानगंज आ गयी दोनों के मध्य दोस्ती हुई समय के साथ – साथ यह बात पत्नी दुर्गा वर्मा को नहीं भायी जिससे वह शेषमणी वर्मा से झगडा कर के मायके चली गयी । भावना की नजर शेषमणी वर्मा की जायदाद पर थी। भावना शेषमणी वर्मा के साथ रहने लगी थी। पत्नी दुर्गा वर्मा के जाने के बाद शेषमणी वर्मा की जायदाद अपने नाम करा ली । भावना राय मेडिकल चलाती है जिसको दवा के बारे में जानकारी थी। शेषमणी वर्मा द्वारा कुछ जमीन बेची गयी थी जिसका पैसा घर पर था। एक दिन खानें में जहर देकर शेषमणी वर्मा को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस द्वारा जाँच में सभी पहलुओं को देखते हुये पूछताछ की गयी तब सभी बातें कुबूल की गयी भावना राय द्वारा। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण की। कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि पुलिस की तरफ से भावना राय पुत्री ध्रुव राय निवासिनी रामपुर हनुमानगंज थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।*
*कमांडो व्यवस्था के साथ बहुत जल्द ही अयोध्या में रामलला के होंगे भव्य दर्शन,देखे पूरी रिपोर्ट।* https://kdnewslive.in
कमांडो व्यवस्था के साथ बहुत जल्द ही अयोध्या में रामलला के होंगे भव्य दर्शन,देखे पूरी रिपोर्ट।
*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*
https://youtu.be/NR
*बहुत जल्द ही अयोध्या में रामलला के होंगे भव्य दर्शन,सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमांडो किये जा रहे हैं तैयार, देखे रिपोर्ट।*
पुलिस ने जारी किया प्रेसनोट।
*प्रेस-नोट-300*
*दिनांक-15.11.2023*
*जनपद-सुलातनपुर*
*अभियुक्ता ने शेषमणी वर्मा की जायदाद को अपने नाम कराने के बाद जहर दे कर उतारा मौत के घाट*
*संक्षिप्त विवरण-*
थाना कोतवाली देहात को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति शेषमणी वर्मा की मृत्यु हो गयी है। तहरीर के आधार पर अभियोग 20 जनवरी 2023 को पंजीकृत कर पुलिस द्वारा पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा विसरा प्रिजर्व कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया । विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिपोर्ट में पाया गया कि शेषमणी वर्मा को एल्यूमीनियम फास्फाइड विष खिला के कारण मृत्यु हो गयी है।
पुलिस द्वारा जाँच के क्रम तथा साक्ष्य संकलन में एक नयी कहानी स्पष्ट हुयी – शेषमणी वर्मा की शादी 19 जनवरी 2008 श्रीमती दुर्गा वर्मा से हुयी थी। कुछ समय बाद एक बेटी को जन्म दिया । कुछ समय बाद शेषमणी वर्मा के सम्पर्क में भावना राय पुत्री ध्रुव राय निवासिनी रामपुर हनुमानगंज आ गयी दोनों के मध्य दोस्ती हुई समय के साथ – साथ यह बात पत्नी दुर्गा वर्मा को नहीं भायी जिससे वह शेषमणी वर्मा से झगडा कर के मायके चली गयी । भावना की नजर शेषमणी वर्मा की जायदाद पर थी। भावना शेषमणी वर्मा के साथ रहने लगी थी। पत्नी दुर्गा वर्मा के जाने के बाद शेषमणी वर्मा की जायदाद अपने नाम करा ली । भावना राय मेडिकल चलाती है जिसको दवा के बारे में जानकारी थी। शेषमणी वर्मा द्वारा कुछ जमीन बेची गयी थी जिसका पैसा घर पर था। एक दिन खानें में जहर देकर शेषमणी वर्मा को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस द्वारा जाँच में सभी पहलुओं को देखते हुये पूछताछ की गयी तब सभी बातें कुबूल की गयी भावना राय द्वारा। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण की।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 117/23 धारा 419/420/467/468/394/471भादवि व मु0अ0सं0 21/2023 धारा 328/302 भादवि व से संबंधित अभियुक्ता भावना राय पुत्री ध्रुव राय निवासिनी रामपुर हनुमानगंज थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।*
*गिरफ्तारी टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर
2- आरक्षी सतेन्द्र वर्मा
3- म0 आरक्षी प्रतिभा कुमारी