सुलतानपुर पुलिस ने फरार अभियुक्त के खिलाफ की कुर्की की कार्यवाही*

0 83

- Advertisement -

*फरार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने की कुर्की*

सुल्तानपुर : पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के परिवेक्षण में थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.11.2023 को थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल मय हमराही कर्म0गण व थाना कादीपुर की पुलिस टीम के साथ मु0अ0सं0 247/15 धारा 307/504 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजय सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम रामपुर खुर्द थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर जो काफी दिनों से फरार चल रहा है । दिनाँक -01.08.2023 को सीआरपीसी 82 की कार्यवाही में तामील कर मुनादी करायी गयी इसके उपरान्त मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में सीआऱपीसी 83 की कार्यवाही माननीय न्यायालय के आदेश पर थाना धम्मौर पुलिस ने थाना कादीपुर की पुलिस टीम को साथ में लेकर अभियुक्त के घर घरेलू सामानों की कुर्की की कार्यवाही की गयी ।

- Advertisement -

*अभियुक्त–* 1. अजय सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम रामपुर खुर्द थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर।
*कुर्की करने का स्थान -* अभियुक्त का घर ग्राम रामपुर खुर्द थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर

*-कुर्की में बरामद सामानों का विवरणः-* निम्न घरेलू सामानों को कब्जा पुलिस में लेकर सूची तैयार की गयी विवरण इस प्रकार है ।
1. चारपाई पुरानी इस्तेमाली – 02 अदद 2. पुरानी साइकिल इस्तेमाली – 01 अदद 3. पुरानी स्टील बाल्टी – 02 अदद 4. लकडी का तख्त – 01 अदद 5. फर्राटा पंखा लोहा – 01 अदद6. स्टील टब – 01 अदद7. प्लास्टिक डिब्बा – 04 अदद 8.कुल्हाडी लोहे की – 01 अदद् 9. गैस सिलेण्डर – 01 अदद 10. सन्दूक – 01 अदद 11. साबर – 02 अदद 12. प्लास्टिक की बडी टंकी – 01 अदद 13. गैस चूल्हा – 01 अदद 14. स्टील गिलास – 03 अदद 15. स्टील कटोरी– 03 अदद्16. थाली स्टील – 02 अदद 17. पतौली एल्मुनियम – 02 अदद 18. पल्टा / चिमटा – 01 अदद 19. लोटा स्टील – 02 अदद 20. जग स्टील 01 अदद 21. तवा लोहे की – 01 अदद 22. पीढा / बेलन – 01 अदद 23-मच्छरदानी / चार डण्डा – 01 अदद, 24. बिस्तर / तकिया – 02 अदद 25. लाठी लकडी – 01 अदद 26. खुर्पी ( लोहे की ) – 01 अदद 27. छोटा गैस सिलेण्डर – 01 अदद 28. बडा लोहे का बक्शा – 01 अदद , उपरोक्त सामानों को कब्जा पुलिस में लेकर ग्राम प्रधान जय बहादुर सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी रामपुर खुर्द थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर जो अपनी इच्छा से सुपुर्दगी में लेने की इच्छा प्रकट किये जिन्हे इच्छानुसार समक्ष गवाहान पडोस के दिनेश कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह के मकान के एक कमरे में कुर्क किया गया सारा सामान ग्राम प्रधान की देखरेख में सुपुर्द कर कमरे में ताला बन्द करवाया गया । सुपुर्दगीनामा तैयार किया गया ।

*कमांडो व्यवस्था के साथ बहुत जल्द ही अयोध्या में रामलला के होंगे भव्य दर्शन,देखे पूरी रिपोर्ट।* https://kdnewslive.in

कमांडो व्यवस्था के साथ बहुत जल्द ही अयोध्या में रामलला के होंगे भव्य दर्शन,देखे पूरी रिपोर्ट।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

 

https://youtu.be/NR
*बहुत जल्द ही अयोध्या में रामलला के होंगे भव्य दर्शन,सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमांडो किये जा रहे हैं तैयार, देखे रिपोर्ट।*