सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 105

- Advertisement -

: *प्रेस नोट- सुलतानपुर पुलिस*

*थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 225/2023 धारा 9ख(1)क,ख विस्फोटक अधिनियम थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।*
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में व थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.11.2023 को उ0नि0 दिनेश सिंह चन्देल मय हमराह हे0का0 सुशील शुक्ला , का0 अजय कुमार राना के द्वारा मुखवीर की सूचना पर ग्राम कानूपुर अभियुक्त के घऱ पर अभियुक्त मो0 अयुब पुत्र शौकत अली निवासी कानुपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को 04 बडें गत्ते तथा तीन बोरियो में व एक प्लास्टिक की थैली में विभिन्न प्रकार के पटाखे राकेट पटाखा , छुरछुरिया , कागज पेपर पटाखा, मिट्टी वाला अनार छोटे बडें, बुलेट बम, शापसीडी बम , मीडिएम बुलेट बम, चकरी, गन स्टार के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-225/2023 धारा 9ख(1)क,ख विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त –* 1. मो0 अयुब पुत्र शौकत अली निवासी कानुपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतापुर
*गिरफ्तारी का स्थानः-* ग्राम कानुपुर अभियुक्त के घर पर
*बरामदगी का विवरण निम्नवत है -* गत्ता नं01. में टिंकल स्टार छुरछुरी 1 बण्डल ,ग्राउण्ड़ चकरी तीन डिब्बी , छोटा टिंकल स्टार छुरछूरी 01 डिब्बा , बड़ा छुरछुरी रोल 01 डिब्बा । गत्ता नं0 02 में मुर्गा छाप पटाखा 12 पैकेट , छोटी छुरछुरी 24 डिब्बे , 03 डिब्बे अनार बम , 1 बण्डल शाप छुरछुरी , छोटा राकेट बम दो डिब्बी , बड़ा राकेट बम एक डिब्बी , छुरछुरी बड़ी दो डिब्बा , चकरी छोटी एक डिब्बा , अनार बड़ा एक डिब्बा 12 स्टार , 13 बण्डल मुर्गा छाप पटाखा , छोटा बड़ा डिब्बा अनार 3 बण्डल ,। गत्ता नं003 में 12 स्टार डिब्बे ,चक्कर घिर्री 04 डिब्बा ,बड़ा अनार 01 डिब्बा , मुर्गा छाप चटाई 02 डिब्बा , छोटा छुरछुरी 06 पैकेट , मीडियम अनार 02 डिब्बा । गत्ता नं004 मिडियम बम बुलेट 01 डिब्बा , शापसीडी 06 , बड़ा राकेट 02 डिब्बी , छुरछुरी बड़ी साइज 04 डिब्बी ,छोटा राकेट 01 बण्डल व अन्य छोटे बड़े पटाखे । प्लास्टिक के बोरे में 04 बण्डल राकेट पटाखा , 10 बण्डल छुरछुरी , 08 कागज पेपर पटाखा , व 01 प्लास्टिक के बोरे में 100 पीस मिट्टी का छोटा अनार ,100 पीस मिट्टी का मिडियम अनार , प्लास्टिक के बोरे में 08 बण्डल राकेट ,। प्लास्टिक के पन्नी में 18 बण्डल छुरछुरी , राकेट मिडियम 04 डिब्बे बरामद पटाखे बरामद किये गये ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 दिनेश सिंह चन्देल
2. हे0का0 सुशील कुमार शुक्ला
3. का0 अजय कुमार राना
[
*जनपद सुलातनपुर*

- Advertisement -

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मार पीट के मामले में मु0अ0सं0 349/2023 धारा 34/307/323/324/342/504/506 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तगण 1. ओमप्रकाश शुक्ला पुत्र स्व0 कन्हैयाप्रसाद शुक्ला 2. सुनीता शुक्ला पत्नी ओमप्रकाश शुक्ला 3. प्रीति शुक्ला पुत्री ओमप्रकाश शुक्ला 4. ज्योति शुक्ला पुत्री ओमप्रकाश शुक्ला निवासीगण ग्राम शाहपुर लपटा थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को “कलावती स्कूल गेट के पास” से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
*बरामद-* 1.बरामदगी एक अदद एल्युमीनियम की राड, एक अदद राड लोहे की ,एक अदद डण्डा लकड़ी का , एक अदद हासिया मय 02 अदद खूनालूद सादी मिट्टी
*पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ,
2.का0 सनोज यादव
3.का0 जनार्दन यादव
4.म0का0 दीपिका यादव

*सुलतानपुर-“प्रधानमंत्री उज्ज्वला‘‘ योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल वितरण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर- “प्रधानमंत्री उज्ज्वला‘‘ योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल वितरण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।