सुल्तानपुर- कंपोजिट विद्यालय गौहनिया में बी.ओ के निरीक्षण में सहायक अध्यापक रहे अनुपस्थिति, पहले भी मिल रही थी शिकायत।

0 35

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गौहनिया हलियापुर के सहायक अध्यापक जितेंद्र बहादुर सिंह के अक्सर विद्यालय से गैर हाजिर रहने की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार मनोजित राव से औचक निरीक्षण कराया।निरीक्षण में सहायक अध्यापक जितेंद्र बहादुर सिंह फिर अनुपस्थित पाया गया। पहले भी जितेंद्र बहादुर सिंह निलंबित हो चुका है।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट बीएसए को दी जाएगी।

*के.एन.आई.टी., सुल्तानपुर कॉलेज में ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव हुआ आयोजित, 11 मेधावी छात्रों को अच्छे पैकेज के साथ नौकरी का मिला प्रस्ताव।* https://kdnewslive.in

- Advertisement -

के.एन.आई.टी., सुल्तानपुर कॉलेज में ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव हुआ आयोजित, 11 मेधावी छात्रों को अच्छे पैकेज के साथ नौकरी का मिला प्रस्ताव।