सुलतानपुर पुलिस द्वारा किया गया शक्ति दीदी कार्यक्रम,साथ जनपद में की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।

0 117

- Advertisement -

शक्ति दीदी कार्यक्रम बा साइबर जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं बच्चों को जागरूक करने को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत ग्राम दक्षिण द्वारा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर में आयोजित कार्यक्रम को प्रभारी निरीक्षक कूरेभार प्रवीण कुमार यादव के निर्देशन में थाने के उप निरीक्षक विनोद कुमार पांडे महिला कांस्टेबल अंजू लता महिला कांस्टेबल आकांक्षा यादव कांस्टेबल किशन लाल कांस्टेबल दीपक कुमार बिंद कांस्टेबल प्रदीप कुमार पीआरडी महिला रेखा देवी के नेतृत्व में गोष्ठी आयोजित कर महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन 1930 साइबर अपराध महिला हेल्पलाइन आदि नंबर के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया महिला हेल्पलाइन तथा एंटी रोमियो के कार्य सेल्फ डिफेंस महिला संबंधित कानून अधिकार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई अभियान मिशन दीदी व महिला सशक्तिकरण के तहत शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना वृद्धा पेंशन योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना मातृ वंदना योजना ई सखी योजना कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गईवर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध को देखते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि कभी भी अपने अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को ना दें और ना ही अनजान व्यक्ति को और डीपी शेयर करें इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद रही वह ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे

सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर पुलिस
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाये जा रहे “operation conviction” अभियान के अन्तर्गत सुलतानपुर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करके अपहरण कर हत्या का प्रयास के अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय 07 वर्ष का कठोर कारावास व 25,000 रुपये के अर्थदण्ड कि सजा सुनायी गयी ।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय मे चल रहे अभियोगों में मानीटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी कर “operation conviction” अभियान के अन्तर्गत सुलतानपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय FTC-1 सुलतानपुर में मु0अ0सं0 568/2011 धारा 363/367/368/307/506 भा0द0वि0 थाना धम्मौर के अभियुक्तगण 01.मालती पत्नी हरीराम सरोज 02. इन्द्रजीत सरोज पुत्र हरीराम सरोज निवासी गण नौगिरवां थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को उक्त अभियोग में आज दिनांक 25/10/2023 को 03 वर्ष का कठोर कारावास व 25,000 रुपये के अर्थदण्ड कि सजा सुनायी गयी ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-

प्रश्नगत अभियोग मे वादी मुकदमा के दिनांक 29.06.2011 समय- 22.30 वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर वादी की पुत्री के अपहरण के संबंध में थाना धम्मौर पर मु0अ0सं0 568/2011 धारा 363/367/368/307/506 भा0द0वि0 का मुकदमा पंजीकृत होकर विवेचक उ0नि0 श्री प्रेम लाल वर्मा द्वारा विवेचना की गयी, विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने के उपरान्त, आरोप पत्र संख्याः ए- 01 दिनांक—26.07.2011 को माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
[*थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा मेला में चोरी करनें वाली महिला गैंग को पकडा गया।*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की माल बरामद करते हुए 05 नफर अभियुक्तागण 1.गुडिया पत्नी होरीलाल 2. सावित्री पत्नी सुभाष 3. मलावती पत्नी बनारसी 4. पिंकी पत्नी छोटे 5. उर्मिला पत्नी गोवर्धन निवासिनीगण कोल्हानामऊ थाना बक्शा जनपद जौनपुर को पाण्डेय बाबा मेला से महिला पुलिस कांस्टेबल की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्ता उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।


*गिरफ्तार-*
अभियुक्तागण 1.गुडिया पत्नी होरीलाल 2. सावित्री पत्नी सुभाष 3. मलावती पत्नी बनारसी 4. पिंकी पत्नी छोटे 5. उर्मिला पत्नी गोवर्धन निवासिनीगण कोल्हानामऊ थाना बक्शा जनपद जौनपुर
*बरामद -*
बरामदगी 1720 रूपये नगद व 4 अदद सफेद धातु के पायल 6 अदद पीली धातु के मंगलसूत्र / लाकेट , दो अदद सफेद धातु की बिछिया नगदार
*पुलिस टीम -*
1. उ0नि0 सुशील कुमार
2. का0 सनोज यादव
3. का0 श्रीकान्त राजभर
4. म0का0 दीपिका यादव
5. म0का0 अर्चना