सुलतानपुर-हिंदू-मुस्लिम एकता का समागम, नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में, होगा वीआईपी मूवमेंट।*

0 260

- Advertisement -

*हिंदू-मुस्लिम एकता का समागम दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को, नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में होगा वीआईपी मूवमेंट*

सुल्तानपुर। जश्ने वारिस पाक 30वें दौर के मौके पर नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में इंटरनेशनल कव्वाल (महाराष्ट्र व राजस्थान) द्वारा कव्वाली का भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन। इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ होने की जताई जा रही आशंका। वारसिया कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष हज़रत मोबीन अहमद वारसी उर्फ लड्डन बाबा ने बताया कि जश्ने वारिस पाक का प्रोग्राम हर वर्ष मनाया जाता है इस बार 30वें दौर के मौके पर दिनांक 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को सांय 08:00 बजे से नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में इंटरनेशनल कव्वाल द्वारा कव्वाली का आयोजन किया गया है, जिसमें गंगा-जमुनी तहज़ीब को पेश करते हुए वीआईपी मेहमाने खास भी शिरकत करेंगे साथ ही हिंदू मुस्लिम एकता का समागम होगा । समिति के अध्यक्ष ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आवाह्न किया है।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-जहरीले सर्पों के हैरत अंगेज कारनामे दिखाने वाले युवक हुआ सर्पदंश का शिकार हुई मौत*

सुलतानपुर-जहरीले सर्पों के हैरत अंगेज कारनामे दिखाने वाले युवक हुआ सर्पदंश का शिकार हुई मौत,