सुलतानपुर-प्रजापति राष्ट्रीय महासभा में माटी कला पर दिया जोर।

0 82

- Advertisement -

*
(सुल्तानपुर)आज प्रजापति राष्ट्रीय महासभा की एक बैठक सुल्तानपुर जिले के कादीपुर विधानसभा में बदली महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें पूरे विधानसभा के सारे ब्लॉकों के गठन और मिट्टी से संबंधित पट्टों और चाक से संबंधित सारी समस्याओं के निदान लिए प्रयास किया गया। इसमें दोस्तपुर ब्लाक से रामदेव प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष एवं राम आशीष महासचिव कादीपुर ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश प्रजापति जी महासचिव रंजीत प्रजापति, सचिव अजय प्रजापति को बनाया गया अखंड नगर ब्लॉक में अध्यक्ष अच्छेलाल प्रजापति और महासचिव सियाराम प्रजापति करौंदी कला ब्लॉक मेंअध्यक्ष डॉक्टर मंगरु राम प्रजापति महामंत्री के रूप में अखिलेश प्रजापति बीडीसी , मोतिगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामदास प्रजापति और महामंत्री के रूप में अशोक प्रजापति को नामित किया गया कार्यक्रम में तहसील स्तर पर तहसील अध्यक्ष अधिवक्ता राधे मोहन प्रजापति को बनाया गया ।मीडिया प्रभारी घनश्याम प्रजापति को बनाया गया ।राष्ट्रीय प्रजापति के जिला अध्यक्ष माता प्रसाद प्रजापति ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप सभी अपने दायित्वों का पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करेंगे मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के सदस्य मंगरु प्रजापति ने मिट्टी से संबंधित शिक्षा पर पूरा जोर देकर कहा कि हम सभी को अपने काम के साथ-साथ शिक्षा पर भेज देना है ।प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र भार्गव ने माटी कला बोर्ड के द्वारा चल रही योजनाओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही । एडवोकेट राम सूरत प्रजापति ने आए हुए सभी अतिथियों व समाज के बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें संगठन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया प्रजापति समाज के रामदेव प्रजापति ,राजेश प्रजापति ,राधे मोहन प्रजापति, घनश्याम प्रजापति ,जांगीलाल प्रजापति ,अशोक प्रजापति ,दिनेश ,रामनिवास ,सीताराम , सुशीला प्रजापति ,इंद्रावती प्रजापति ,कुसुम, मुन्ना, राजदेव आदि सैकड़ों प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे।

*सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस द्वारा मीटर रीडर मामले में की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।*

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट साथ ही कूरेभार पुलिस द्वारा मीटर रीडर मामले में क्या की गई कार्यवाही,