अयोध्या जिले में सिविल कोर्ट कंपाउंड में राष्ट्रीय लोक अदालत का हो रहा आगाज

0 119

- Advertisement -

अयोध्या जिले में सिविल कोर्ट कंपाउंड में राष्ट्रीय लोक अदालत का हो रहा आगाज

 रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

 9 जुलाई 2019

13 जुलाई को आयोजित लोक अदालत के माध्यम से फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा अधिवक्ता आपस में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित होने वाली पत्रावलियों में विचार-विमर्श करते दिखे जिले के लोक अदालत नोडल अधिकारी भूदेव गौतम तथा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्र मोहन मिश्र ने पूछे जाने पर बताया की लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर दुर्घटना से संबंधित वाद,पारिवारिक विवाद के मुकदमे, दीवानी न्यायालय में लंबित मुकदमे ,बैंक से संबंधित वाद ,टेलीफोन से संबंधित वाद, एक्साइज एक्ट ,अन्य छोटे विवाद जिनका निस्तारण जुर्माने के आधार पर किया जा सकता है लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराए जा सकते है दोनों अधिकारियों ने न्यायालय में आने वाले फरियादियों से लम्बी मुकदमेबाजी से बचने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपने विचाराधीन मुकदमों का निस्तारण लोक अदालत में कराए जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों में अशोक कुमार हरीनाथ पांडे भूदेव गौतम सत्य प्रकाश सुरेश चंद्र पाल पूजा श्रीमती गीता कौशिक रविंद्र द्विवेदी चंद्र मोहन मिश्र तथा अधिवक्ताओं में पियूष रंजन श्रीवास्तव जीके मिश्र अविनाश श्रीवास्तव अशोक दुबे वैभव पांडे केएन सिंह पंकज मिश्र कुमुदेश बब्बन चौबे आज कई अधिवक्ता शामिल रहे।