सुलतानपुर-पांच सितंबर को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. बबिता जैन का हुआ स्वागत, भाजपा के जिलाध्यक्ष व KNIT के नवागत डायरेक्टर समेत तमाम नामचीन हस्तियों ने किया सम्मानित।।
सुलतानपुर-पांच सितंबर को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. बबिता जैन शिक्षिका केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज सुलतानपुर का कमला नेहरू प्रौधोगिकी संस्थान knit के सभागार में भाजपा जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा , knit के नव नियुक्त निदेशक राजीव कुमार उपाध्याय, व रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. डी. एस. मिश्रा ने सपत्नीक बुके एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बीच मे बेटी हर्षाली का उद्धबोधन व भजन प्रस्तुति बेहद आकर्षक रहा। इसी क्रम में knit की महिला मंडली में डॉ. अलका सिंह, रूबी सिंह, सुभाषिनी पांडेय, नीतू कोटर, शोभना, प्रीति श्रीवास्तव, निधि सिंह, कल्पना मिश्रा, अलका अग्रवाल, अलका वर्मा, मोनी सिंह, सीमा, स्वेता पुष्पा, किरण मिश्र , मिसेज त्रिपाठी, मिसेज चौहान आदि ने शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया, इस दौर में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारियों में अखिलेश अग्रवाल, पूनम-सुधीर,रेनु, रुपम- मनोज, अपूर्व – नेहा एवं आकाश जायसवाल,प्रीति प्रकाश उपाध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष, रचना अग्रवल कोषाध्यक्ष, डॉ- सुमित वर्मा आदि ने सँयुक्त रूप से सॉल भेंट कर स्वागत किया, डॉ. दीपा द्विवेदी प्रवक्ता हिंदी ने अपने उद्बोधन में डॉ. जैन के व्यक्तित्व व कृतित्व की सराहना की, इसी कड़ी में केश कुमारी की शिक्षिकाओं में रीना केशरवानी, साधना त्रिपाठी, तृप्ति मिश्रा, ज्योति मिश्रा, खुशबू, खुर्शीद, जकिया, मंजरी, रचना, पुष्पलता, देवन्ति तिवारी, सीमा,सुशीला मुक्ता, लक्ष्मी, नीतू, आदि ने शॉल पहना कर व बुके भेंट कर डॉ जैन का स्वागत किया इस अवसर पर knit के प्रोफेसर अजय शेखर पांडे, आरुणी सिंह, प्रदीप, विपिन, हरेंद्र , समीर , डी एल गुप्ता , कपिल, गंगवार, चौहान, हर्ष विक्रम , वरुण, रजनीश आदि स्टाफ ने डॉ जैन को बधाइयां दी, राजकीय इंटर कालेज के प्रवक्ता केशव सिंह ने कविता पाठ का शानदार वाचन किया कार्यक्रम का प्रोफेसर सुजीत कुमार अग्रवाल जो डॉ. जैन के पति है ने गीत गा कर सभी का मन मोह लिया व सभी आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया व अंत मे सभी ने भोजन ग्रहण किया, कार्यक्रम का शानदार संचालन के मि.आयुष चतुर्वेदी ने किया ।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया हिरण। जख्मी होने की मिल रही सूचना।*