सुलतानपुर-केएनआइटी में भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्ष एवम उल्लास से गई मनाई ।

0 74

- Advertisement -

सुलतानपुर-आज के. एन. आई. टी. सुल्तानपुर में संस्थान की कार्यशाला, मैकेनिकल अनुरक्षण, इलेक्ट्रिकल अनुरक्षण इकाईयों और विभागों की प्रयोगशालाओं में शिक्षकों, अनुदेशकों, तकनीकी एवम अन्य कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्ष एवम उल्लास के साथ मनाई ।
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की पी. सी. बी. वर्कशॉप लैब में विभागाध्यक्ष प्रो हर्ष विक्रम सिंह के साथ प्रो वाई. के. मिश्रा, प्रो आर. के. सिंह, प्रो एस. पी. गंगवार और अन्य ने भगवान विश्वकर्मा जी की आरती की, फूल मालाओं से सजावट के साथ समस्त उपकरणों, मशीनों, औजारों आदि का पूजन किया। प्रो अनिल कुमार, प्रो ए. के. चौहान, प्रो के. एस. वर्मा व अन्य शिक्षक भी पूजा में सम्मिलित हुए।
संस्थान के निदेशक प्रो. आर. के. उपाध्याय ने इस अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

*सुलतानपुर-जेल अधीक्षक ने जिला कारागार को बना दिया सुधार गृह , प्रशिक्षण के तहत कैदी बन रहे हैं हुनरमंद।*

- Advertisement -

सुलतानपुर-जेल अधीक्षक ने जिला कारागार को बना दिया सुधार गृह , प्रशिक्षण के तहत कैदी बन रहे हैं हुनरमंद।