सुलतानपुर-क्राइम ब्रांच व थाना धम्मौर पुलिस द्वारा अन्तरजनपदीय लूट व चोरी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त लूटे गए समान व लूट मे प्रयुक्त अवैध असलहा व वाहन सहित गिरफ्तार 

0 141

- Advertisement -

क्राइम ब्रांच व थाना धम्मौर पुलिस द्वारा दिनांक 07.07.19 को अन्तरजनपदीय लूट व चोरी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त लूटे गए समान व लूट मे प्रयुक्त अवैध असलहा व वाहन सहित गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर / अपराध के नेतृत्व मे जनपद के वांछित/वारण्टी /फरार/ ईनामिया शातिर अपराधियो के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.07.2019 को उ0नि0 अजय प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस / स्वाट अपनी टीम मय सरकारी वाहन मय हमराही टीम अपराधियो की तलाश मे थाना क्षेत्र धम्मौर मे भ्रमणशील थे कि तभी कस्बा धम्मौर में थानाध्यक्ष धम्मौर मय सरकारी वाहन मय हमराही टीम के साथ भ्रमणशील मिलने पर वही रुककर अपराध व अपराधियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि तभी स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप को मुखबिर खास ने सूचना दी की ,जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य आज रात अमेठी की तरफ से लूट/ चोरी के माल के साथ बोलेरो वाहन सं0 यू0पी0 72 ए0एन0 0737 से धम्मौर के रास्ते अमहट जाएगें यदि आप चाहे तो अपनी टीम के साथ पकड सकते है ,मैं आपसे धम्मौर में मिलता हु , मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर स्वाट टीम प्रभारी ने थानाध्यक्ष धम्मौर को भी इस सबचना से अवगत कराते हुए सघन वाहन चेकिंग व अपराधियो के आने का इंतजार करने लगे तथा थोडी देर पश्चात ही मुखबिर भी वही आ गया । मुखबिर के बताए अनुसार पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर कस्बा धम्मौर से साधु नगर पुलिया पर पहुची जहां थानाध्यक्ष धम्मौर व स्वाट टीम प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिस की दो टीम बनाकर अपराधियो के आने का इंतजार करने लगी । थोडी देर में ही अमेठी की तरफ से तेज गति से एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया जिसे थानाध्यक्ष धम्मौर द्वारा टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया तो उसके चालक ने गाडी धीमी कर दी और पुलिस वालो को अचानक सामने देखकर अपनी गाडी को तेजी से पीछे की ओर मोडने लगा कि पुलिस की गठित दूसरी टीम ने अपने सरकारी वाहन से सामने से घेरकर रोकने का प्रयास किया तो वाहन में बैठे व्यक्ति खुद को पुलिस टीम से घिरता देखकर गाडी से कूदकर भागने लगे जिसे पुलिस टीम ने दौडाकर पकड लिया । पकडे गए व्यक्तियो के पास मौजूद बोलेरो वाहन पर यू0पी0 72 ए0एन0 0737 अंकित है और उस पर लदे माल व कागज को दिखाने के लिए कहा गया तो कोई सकारात्मक उत्तर न दे सके । पकडे गए संदिग्ध व्यक्तियो में से सख्ती से पूछताछ करने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम वेद प्रकाश सिंह उर्फ छोटू पुत्र शिवशंकर सिंह नि0 ग्राम डीह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर बताया तथा गाडी मे रखे समान के बारे मे पूछने पर बताया कि दिनांक 28.06.2011 को डीह मोबाइल टावर से 24 बैटरी अपने साथी अभय सिंह उर्फ बादल , रानू सिंह उर्फ धीरेन्द्र प्रताप सिंह तथा संजय वर्मा के साथ रात्रि के समय चोरी किया था तथा दिनांक 01.06.2019 के रात्रि में के0एन0 कालेज सुलतानपुर के सामने मुर्गी लदी पिकप गाडी के चालक को कट्टे के बल पर धमका कर अपने साथी अभय सिंह , रानू सिंह ,शनि सिंह उर्फ सूर्यभान सिंह के साथ मिलकर लूटा था तथा दिनांक 25.05.2019 को रात्रि के समय बरौसा सुलतानपुर मे चार पहिया ट्रांसपोर्ट वाहन को लूटा था तथा दिनांक 07.04.2019 को रात लगभग 09.00 बजे अपने इन्ही साथियो के धम्मौर के आगे नहर पुल पर एक व्यक्ति से बैग छीन लिया था जिसमे 30,000रु0 थे, रुपये निकालने के बाद बैग व कागजात को उसी नहर में फेक दिया था । घटना मे हम लाग बादल की महिन्द्रा एक्स0यू0वी0 वाहन सं0 यू0पी0 70 ई0आर0 2471 का प्रयोग करते है ।
नाम पता अभियुक्त
1. अभय सिंह उर्फ बादल पुत्र स्व0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह नि0 ग्राम धौरहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी
2. वेद प्रकाश सिंह उर्फ छोटू पुत्र शिवशंकर सिंह नि0 ग्राम डेहरीयावां थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
3. संजय वर्मा पुत्र स्व0 रामफल नि0 ग्राम बदलूआ थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ

- Advertisement -

अपराधिक इतिहास का विवरण
1. मु0अ0स0 115/17 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)(10) एससी0 एसटी0 एक्ट थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ
2. मु0अ0स0 212/18 धारा 395/412 भादवि0 थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ
3. मु0अ0स0 213/19 धारा 41/411/413 भादवि0 थाना धम्मौर सुलतानपुर
4. मु0अ0सं0 214/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर सुलतानपुर
5. मु0अ0सं0 215/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर सुलतानपुर
6. मु0अ0सं0 585/19 धारा 392/506 भादवि0 थाना को0 नगर सुलतानपुर
7. मु0अ0सं0 280/19 धारा 406/तरमीमी धारा 394 भादवि0 थाना जयसिंहपुर
8. मु0अ0सं0 115/19 धारा 392 भादवि0 थाना धम्मौर सुलतानपुर
नोट – बरामद शुदा बोलेरो वाहन के सम्बन्ध थाना धम्मौर में 207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

बरामदगी – 1. लूट के 62,380 रुपये
2. 01 अदद तमंचा 32बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस
3. 01 अदद तमंचा 315बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस
4. 12 अदद फर्राटा फैन बजाज कम्पनी का
5. 07 अदद सिलिंग फैन बजाज कम्पनी का
6. 08 अदद टावर की बैटरी कीमती लगभग 80,000 रु0
7. एक अदद चार पहिया बोलेरो सं0 यू0पी0 72 ए0एन0 0737

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम
1.उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष धम्मौर सुल्तानपुर
2. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम क्राइम ब्रांच सुल्तानपुर
3.उ0नि0 परमात्मा सिंह स्वाट टीम क्राइम ब्रांच सुल्तानपुर
4, उ0नि0 अवधेश श्रीवास्तव थाना धम्मौर सुल्तानपुर
5. उ0नि0 पीर मोहम्मद थाना धम्मौर सुल्तानपुर
6. उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप थाना धम्मौर सुल्तानपुर
7. आरक्षी पवनेश कुमार यादव सर्विलांस/स्वाट टीम क्राइम ब्रांच सुल्तानपुर
8. आरक्षी दुर्गा दत्त दीक्षित सर्विलांस टीम क्राइम ब्रांच सुल्तानपुर
9. आरक्षी समरजीत सरोज स्वाट टीम क्राइम ब्रांच सुल्तानपुर
10. आरक्षी सुरेश कुमार थाना धम्मौर सुल्तानपुर