सुलतानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद पुलिस द्वारा आज की गई कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 100

- Advertisement -

पुलिस समाचार जनपद सुलतानपुर पुलिस

01.  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज दिनांक 06.07.2019 को पुलिस लाइन के सभागार में यातायात निदेशालय से आए एच सीपी श्री राम प्रवेश शर्मा द्वारा यातायात निरीक्षक व उनकी टीम को ई- चालान किए जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया ।आज से जनपद में ई-चालान की व्यवस्था लागू की गयी ।

- Advertisement -

02. पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 05, कोतवाली देहात से 03,मोतिगरपुर से 02,अखण्डनगर से 02, कुल 12 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

थाना कोतवालीनगर
पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01नफर वारण्टी अभियुक्त 01.रोहित वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा निवासी-पूरे अमहट जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार पुलिस द्वारा 01नफर वारण्टी अभियुक्त 01.मुन्ना पुत्र रामसेवक निवासी-हसनपुर थाना-कुडवार जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना कोतवाली देहात
पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 03नफर वारण्टी अभियुक्त 01.राजमणि 02.राजकुमार 03. सन्तराम पुत्रगण किशन निवासीगण बरुवी थाना-कोतवाली देहात जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/वारण्टी/वांछित गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-329/19 धारा-302/307/147/148/149/323भा0द0वि0 व 3(2)V SC/ST ACT में वांछित अभियुक्त 01.विकास सिंह पुत्र लल्लन सिंह उर्फ विजय बहादुर सिंह निवासी-खोजापुर थाना-मोतीगरपुर जनपद- सुलतानपुर 02.रवीन्द्र पुत्र उमेश प्रताप 03.गुड्डू सिंह उर्फ इन्द्रप्रताप पुत्र प्रसुनजीत 04.शिवम् सिंह पुत्र उदयभान सिंह 05.विजय अग्रहरि पुत्र बांकेलाल निवासीगण-कल्यानपुर थाना-कादीपुर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा 02नफर वारण्टी अभियुक्त 01.सजीवन पुत्र रामअजोर 02.श्याम बहादुर पुत्र रामअजोर निवासीगण-चक पकडी का मठ्ठा थाना-बल्दीराय जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा 06नफर वारण्टी अभियुक्त 01.भनगू पुत्र बरतन्ती 02.सुरेमुनि पुत्र वंशराज 03.अखिलेश पुत्र हरीलाल 04.निरंजन पुत्र रामकिशोर 05.भिरगु पुत्र केशराज 06.जगजीवन पुत्र जन्तू निवासीगण-अरथुआ थाना-अखण्डनगर जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना करौदीकला
पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना करौदीकला पुलिस द्वारा 02नफर वारण्टी अभियुक्त 01.अजय सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह 02. ओम प्रकाश सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी- उम्मरपुर थाना-करौदीकला जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
यातायात
आज दिनांक 06.07.19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा 01ई-चालान 10मोटरसाईकिल चालान करते हुए 1500 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।