सुलतानपुर-स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन, छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा।

0 61

- Advertisement -

*मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किताबों से हटकर खेलकूद में भी दिखाया अच्छा प्रदर्शन*

*स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन, छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा*

- Advertisement -

सुल्तानपुर। शिक्षा के साथ बच्चों में चौमुखी विकास के लिए खेलकूद का भी अहम हिस्सा है। नन्हे-मुन्ने बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रूचि रखते दिखाई पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में अगर बात की जाए खेल कूद प्रतियोगिता की तो नगर की गभड़िया स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में *”नेशनल स्पोर्ट्स मीट”* का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी से लेकर हाईस्कूल तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए भाग लिया। जिसमें छात्र-छात्राओं की अलग-अलग 50/100/200मीटर रेस, लेमन स्पून रेस, बिस्किट रेस, सैक रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चों में खेलकूद से मानसिक व शारीरिक रूप से विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ यह भी एक आवश्यक विषय है जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ता है। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

*लखनऊ-कारागार मंत्री ने जेल प्रशासन के अधिकारियों को दिए निर्देश।राखी बांधने आने वाली बहनों को दी जाए समुचित व्यवस्था।*

लखनऊ-कारागार मंत्री ने जेल प्रशासन के अधिकारियों को दिए निर्देश।राखी बांधने आने वाली बहनों को दी जाए समुचित व्यवस्था।