सुलतानपुर-कही खुशी कहीं गम का बदला माहौल,24 घण्टे में  पुलिस विभाग में शियाशत का हुआ खेल? एस पी ने अपने ही आदेश को बदलकर जारी की जनपद में नई लिस्ट

0 287

- Advertisement -

24 घण्टे में  पुलिस विभाग में शियाशत का हुआ खेल? एस पी ने अपने ही आदेश को बदलकर जारी की जनपद में नई लिस्ट
सुल्तान पुर।नवागत पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार ने बुधवार की देर रात जनपद के आधा दर्जन थानों के प्रभारी बदले थे।फेरबदल किये हुए चौबीस घण्टे भी नहीं बीता था कि चंद्रशेखर को मोतिगरपुर से दोस्तपुर।अरविंद पांडेय को थानाध्यक्ष दोस्तपुर से थानाध्यक्ष मोतिगरपुर।भगवती को प्रभारी निरीक्षक यू0पी0 100 से प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज।रतन शर्मा को थानाध्यक्ष गोसाईगंज से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना गोसाईगंज।शरद कुमार को प्रभारी मीडिया सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात।धनन्जय पांडेय को थानाध्यक्ष कोतवाली देहात से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कोतवाली देहात।मोहम्मद अरशद को थाना दोस्तपुर से थानाध्यक्ष हलियापुर।सुनील कुमार पांडेय को थानाध्यक्ष हलियापुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना हलियापुर।जिले में पहली बार थानाध्यक्ष का चार्ज पाए उपनिरीक्षक रतन शर्मा को उसी थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।हालांकि थानाध्यक्ष कोतवाली देहात रहे धनन्जय पांडेय को भी उसी थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बना दिया गया है।इसी तरह सुनील पांडेय को थानाध्यक्ष हालिया पुर से उसी थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बना दिया गया है।लोगों ने चर्चा में बताया कि उक्त निर्णय नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्दी में लिया गया लगता है,लगता है पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार जल्दी में हैं।अभी हाल ही में जनपद के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी लेने के बाद थानाध्यक्षों को ताश की तरह फेंटना व चौबीस घण्टे के भीतर फिर अपने आदेशों से पलटना किसी मजबूरी के तहत लगता है।बहरहाल किसे चार्ज देना, किसे पैदल करना ये पुलिस अधीक्षक का विशेषाधिकार है।