सुल्तानपुर ब्रेकिंग-धरती के भगवान का अमानवीय कारनामा। नेत्र चिकित्सक पर महिला ने लगाया आरोप।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-धरती के भगवान का अमानवीय कारनामा। नेत्र चिकित्सक ने दवा देने के बहाने महिला को आवास पर बुलाया, किया दुष्कर्म का प्रयास। मरीज महिला की चीख पुकार पर दौड़े स्थानीय नागरिक, हल्ला गुहार पर खुली डाक्टर की पोल। चश्मा और दवा देने का झांसा दिया था चिकित्सक ने, भीड़ में पीटा चिकित्सक को। लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा मामला। कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी बोले, जांच पड़ताल के आधार पर दर्ज किया जा रहा है चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा।
*सुल्तानपुर-शहीद ताड़क नाथ मिश्रा के शिलापट का हुआ लोकार्पण*