सुलतानपुर-अराजकतत्वों के ईदगाह की गुंबद व दीवाल पर नारे लिखे जाने के मामले पर DM का जबरदस्त एक्शन

0 159

- Advertisement -

आरोप-अराजकतत्वों ने ईदगाह की गुंबद को किया तोड़ने का प्रयास,दीवार पर लिखा जयश्री राम का नारा,डीएम ने दिया जांच के आदेश,कोई भी सुनवाई ना होता देख गांव की जनता पहुँची डीएम से मिलने जनता दरबार,डीएम ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए दिया कार्यवाही का भरोसा,बनाई जांच कमेटी,थाना क्षेत्र मोतिगरपुर के गांव चौहानपुर के ईदगाह का मामला

सुलतानपुर-अराजकतत्वों के ईदगाह की गुंबद को तोड़ने व नारे लिखा जाने के मामले पर DMने दिया जांच के आदेश

- Advertisement -

बुधवार की सुबह जिला अधिकारी कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मुलाकात की दरख्वास्त की जिस पर डीएम सी इंदुमती ने अपने कार्यालय से निकल कर आई हुई जनता के बीच गई जहां एक शिकायती पत्र के माध्यम से अपनी बात रखी।जिसमे आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 30 तारीख रविवार को रात्रि 12 बजे गांव में स्थित ईदगाह में कुछ अराजकतत्वों द्वारा अराजक कार्य किया गया, गांव के लोग सुबह इकट्ठा हुए तो देखा ईदगाह की मीनार पर लगा गुम्बद टूटा हुआ था बगल में लगी मजार को क्षतिग्रस्त किया गया और दीवारों पर जयश्री राम लिखा था ,ऐसी ही घटना 4।6।19 को भी घटित हुई थी जिसमे ईदगाह की दीवाल व पेड़ो पर जयश्री राम का पोस्टर लगाया गया था लेकिन त्योहार होने के चलते हमलोगों द्वारा उस को नज़र अंदाज़ किया गया लेकिन रविवार की रात को जो हुआ उससे हमारे गांव के सभी धर्मों के लोगो ने एक राय हो कर विरोध किया इस घटना की रिपोर्ट थाना मोतिगरपुर को दी गई लेकिन उन्होंने FIR तो लिख लिया लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नही की जिसकी वजह से परेशान हो पूरा गांव जिला अधिकारी से मिलने पहुँचा।
डीएम ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए आये हुए ग्रामीणों को कार्यवाही करने का भरोसा दिया और एक कमेटी का गठन कर जांच कराये जाने का आदेश दिया