सुलतानपुर जिलाधिकारी द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी अधिकारियों को दिलायी गयी पंचप्रण की शपथ।*

0 40

- Advertisement -

*आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के तहत ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का आयोजन सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका व ब्लाकों में किया गया शुभारम्भ।*

*जिलाधिकारी द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित सभी अधिकारियों को दिलायी गयी पंचप्रण की शपथ।*

- Advertisement -

*जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के तहत माटी गीत गायन का किया गया आयोजन।*

सुलतानपुर 09 अगस्त/आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के तहत *‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘* अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका, सभी विकास खण्डों, में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलाफलकम/शिलापट के लोकार्पण अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रहण एवं पंचप्रण की शपथ, माटी गीत गायन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगरीय परिक्षेत्र सुलतानपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलाफलकम/शिलापट का लोकार्पण, अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रहण एवं पंचप्रण की शपथ तथा विद्यालय में माटी गीत गायन का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल व अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन के नेतृत्व में किया गया। मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद द्वारा देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले नगरीय परिक्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मा0 अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया गया। वरिष्ठ पत्रकार व लेखक राजखन्ना द्वारा देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले जनपद के उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कृत्यों व नैतिक मूल्यों का स्मरण किया गया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों जैसे- श्री बाबा रामलाल मिश्र, श्री सुन्दर लाल गुप्त, श्री संगम लाल, श्री बाबू गनपत सहाय, पंडित देवकलीदीन शर्मा, सावित्री देवी बाजपेयी, श्री गुरू प्रसाद सिंह, श्री विद्याधर बाजपेयी के योगदान के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। इसी प्रकार मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, समाजसेवी करतार केशव यादव, मा0 सांसद सुलतानपुर प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों/गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा माटी गीत प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन प्रधानाचार्य शैलेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया। मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के तहत ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित सभी उपस्थित अधिकारियों को पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित शपथ दिलायी गयीः-
अमृत काल के पंचप्रण
1. विकसित भारत का लक्ष्य
2. गुलामी के हर अंश से मुक्ति
3. अपनी विरासत पर गर्व
4. एकता और एकजुटता
5. नागरिकों में कर्तव्य की भावना

*‘‘मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा।
मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का
पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले
वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित
रहूँगा।‘‘*

इसी प्रकार जनपद के सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, सभी विकास खण्ड, सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के तहत ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से अमृत कलश में विभिन्न ग्रामों से मिट्टी का संग्रहण किया गया। सभी शिक्षण संस्थाओं में माटी गीत गायन, पंचप्रण, रंगोली आदि का आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
—————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

*सुलतानपुर-सिचाई विभाग के घूसखोर बाबू के खिलाफ संगठन ने जारी किया कारण बताओ नोटिस,पीड़िता विधवा चपरासी का है मामला,दो दिन का मिला है समय।*

सुलतानपुर-सिचाई विभाग के घूसखोर बाबू के खिलाफ संगठन ने जारी किया कारण बताओ नोटिस,पीड़िता विधवा चपरासी का है मामला,दो दिन का मिला है समय।