सुलतानपुर-कांग्रेसियो ने तालाब के सौंद्रीयकरण व साफ सफाई को लेकर डीएम को सौंपा मांग पत्र।
आज दिनांक 01/08/2023 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रणजीत सिंह सलूजा के नेतृत्व में करौंदिया मोहल्ले में स्थित तालाब के सौंद्रीयकरण व रोड के दोनो तरफ नाली बनवाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी महोदया को मांग पत्र सौंपा गया जिलाधिकारी महोदया को अवगत कराया गया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री आशिक हुसैन रिजवी जी इस समय को लेकर कई वर्षों से नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर वी पूर्व के जिलाधिकारियों को इस समस्या के समाधान के लिए प्रार्थनापत्र के माध्यम से अवगत करा रहे हैं लेकिन इनकी गंभीर वी जनहित की समस्या पर किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की तालाब के सौंद्रीयकरण ना होने की वजह से तालाब में झाड़ उग आए है और कूड़े की वजह से तालाब पट गया है जिससे बरसात में पानी रोड पर आ जाता है और लोगों के घरों में चला जाता है जलभराव से तमाम गंभीर बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है।जिलाधिकारी महोदया ने आश्वासन दिया की शीघ्र ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।
इस अवसर पर रणजीत सिंह सलूजा प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,मोहसिन सलीम प्रदेश महासचिव पिछड़ा विभाग,वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री आशिक हुसैन रिजवी, समरजीत यादव प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा विभाग,राम कुमार यादव जी जिलाध्यक्ष पिछड़ा विभाग,राहुल मिश्र पूर्व जिला सचिव,महबूब माली अध्यक्ष शहर पिछड़ा विभाग,इकराम खान जिला उपाध्यक्ष सेवादल,आसिफ अंसारी आदि लोग शामिल रहे।
*सुल्तानपुर-न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण किए हुए दलित की जमीन पर चला प्रशासन का बुल्डोजर*
सुल्तानपुर – न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण किए हुए दलित की जमीन पर चला प्रशासन का बुल्डोजर