सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में कहां कहाँ की गई कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट।

0 37

- Advertisement -

*प्रेस-नोट 203*
*दिनांक-26.07.2023*
*जनपद सुलातनपुर*

*पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

- Advertisement -

*थाना हलियापुर*
थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त राम प्रताप पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम तौधिकपुर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को 05 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-95/23 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई|

*थाना चांदा*
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 318 / 2023 धारा 341, 376, 363 भादवि व 3 / 4 पोक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त श्याम यादव पुत्र अमर बहादुर यादव निवासी ग्राम शाहपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को इसीपुर हाईवे पुल के नीचे से प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे मैं हमराह उपनिरीक्षक दिनेशचंद्र आरक्षी चंदन कुमार आरक्षी मिथिलेश त्रिपाठी महिला आरक्षी डेज़ी यादव के द्वारा गिरफ्तार किया गया* ।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 04, थाना कूरेभार से 02, थाना चांदा से 01, थाना बल्दीराय से 03, कुल 10 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
[ प्रेस नोट-202*
*जनपद सुलतानपुर*
*दिनाँक- 26.07.2023*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण मे व प्र0नि0 धम्मौर महोदय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो पर थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 159/23 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 160/23 धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त मोईद खा पुत्र सनाउल्ला खां निवासी बनकेपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त को कब्जे से 01अदद बाल्टी, एक अदद पतीला, एक अदद पानदान एवं दो अदद मोबाइल फोन व नाजायज गांजा 460 ग्राम बरामद हुआ अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर गिरफ्तार मा0 न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष पेश किया गया ।

नाम पता अभियुक्तगण -1- अभियुक्त मोईद खा पुत्र सनाउल्ला खां निवासी बनकेपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

*आपराधिक इतिहास* –
1. मु0अ0सं0 206/17 धारा 143/186/188/189/341/353/504 भादवि व 7 CLA Act. थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
2.मु0अ0सं0 310/21 धारा 504/506/427 भादवि
3.मु0अ0सं0 160/23 धारा 8/20 NDPS ACT से –

*बरामदगी* –
1.नाजायज गांजा 460 ग्राम
2. बाल्टी -01
3. पतीला-01
4. पानदान- 01
5. मोबाइल फोन -02

*गिरफ्तारी करने वाली टीम* :-
1.प्र0नि0 श्याम सुन्दर
2.उ0नि0 अखिलेश सिंह
3. का0 भूपेन्द्र यादव
4. का0 संजय यादव

*सुलतानपुर के डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने बुधवार को कई गांव में हुए कार्यो की हकीकत परखी, मिले अधूरे कार्य।*

सुलतानपुर के डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने बुधवार को कई गांव में हुए कार्यो की हकीकत परखी, मिले अधूरे कार्य।