सुलतानपुर-कुड़वार ब्लाक के बहमरपुर गांव में ग्रामीणों ने किया पौधरोपण ।
*पौधे लगाएंगे,अपने गांव को हरियाली से सजाएंगे*
सुल्तानपुर- सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम का नारा लगाते हुए कुड़वार ब्लाक के बहमरपुर गांव में ग्रामीणों ने पौधरोपण किया। गांव के प्रधान के साथ मिलकर सभी ने वृक्ष बनने तक पौधों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया। बहमरपुर गांव में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधरोपण किया जाना आवश्यक है। बच्चों को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए भाजपा नेता मोंटी मिश्रा ने कहा कि मौसम में अनिश्चित बदलाव का सबसे बड़ा कारण पेड़ों की कटाई है। भारत में तेजी से पेड़ों की कटाई हो रही है। हमें अपने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण करना होगा। ग्रामीणों ने परिसर में आम, सागौन, अमरूद सहित अन्य पौधों को लगाया।
*सुल्तानपुर-विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*
सुल्तानपुर-विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*