सुलतानपुर-लड़कियों को शिक्षित करने के लिये विशेष प्रयास एवं कन्या सुमंगला योजना हेतु अभिभावकों को करें प्रेरित-सी.इंदुमती

0 104

- Advertisement -

स्कूल चलो अभियान का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार डोर-टू-डोर कराया जाये-डीएम।

लड़कियों को शिक्षित करने के लिये विशेष प्रयास एवं कन्या सुमंगला योजना हेतु अभिभावकों को करें प्रेरित।

- Advertisement -

सुलतानपुर 29 जून, ‘‘स्कूल चलो अभियान‘‘ के माध्यम से अध्यापकों, बच्चों, जन सामान्य में जागरूकता लाने एवं वातावरण सृजित करने हेतु डोर टू डोर व्यापक प्रचार-प्रसार किये जायें तथा अध्यापकगण अधिकतम प्रयास कर के प्रत्येक मां-बाप से सम्पर्क कर लड़कियों के लिये काउन्सिलिंग किये जाने की आवश्यकता है। कन्या सुमंगला योजना का लाभ अधिक से अधिक दिये जाने हेतु ग्राम स्तर तक प्रचार-प्रसार कराये जायें। इस कार्य में विभिन्न विभागों का सहयोग अवश्य लिये जायें। सभी विद्यालयों में शौंचालय, शुद्ध पेयजल एवं आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
यह निर्देश जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित स्कूल चलो अभियान सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई से पुनः विद्यालय खुलने पर नामांकन बढ़ाये जाने हेतु प्रत्येक स्तर पर विशेष प्रयास किये जाने की जरूरत है। उन्होंने जनपद विकास खण्ड एवं विद्यालय स्तर पर भी रैली एवं प्रभात फेरी आयोजित करायी जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि कक्षावार रजिस्ट्रेशन का शिड्यूल तैयार किये जायें और ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल आदि का सर्पोट अवश्य लिये जायें तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार घर-घर किया जाये। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी व्यापक प्रसार-प्रसार कराये जाने हेतु पम्पलेट का वितरण घर-घर कराया जाये और इस योजना के बारे में लोगों को मोटीवेट कर विस्तृत जानकारी भी दी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सम्बन्धित अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान हो और सही काम करें, ताकि फीडबैक अच्छा देखने को मिले।
डीएम ने बैठक में पाया कि पिछले वर्ष 2018-19 में छात्रों का नामांकन की समीक्षा करते हुए पाया कि 237763 बच्चों का नामांकन किया गया है, जबकि इस वर्ष कक्षा 1 से 8 तक कुल 214224 नामांकन है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल चलो अभियान की रैली 01 जुलाई को पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के प्रांगण में सम्पन्न करायी जाये, जिसका शुभारम्भ मा0 जनपद प्रभारी मंत्री से कराया जायेगा। रैली में जन प्रतिनिधियों, बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के बच्चें, शिक्षकगण, अभिभावकगण, जनपदीय अधिकारीगण, नगर के प्रबुद्ध वर्ग स्वयं सेवी संगठनों आदि को जरूर आमंत्रित किया जाये। इसी प्रकार 05 से 10 जुलाई तक विकास खण्ड स्तर पर भी रैली निकाली जाये, जिसका शुभारम्भ ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर किया जाये। उन्होंने छात्र नामांकन आउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकित किये जाने एवं उपस्थिति बढ़ाये जाने के साथ-साथ 31 जुलाई को छात्र/छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तके, यूनीफार्म, स्कूल बैग, जूता-मोजा आदि के वितरण के सम्बन्ध में अभिभावको को अवगत कराये तथा उपस्थित छात्र/छात्राओं को मध्यान भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी को निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उठाये जाने हेतु स्वयं समय-समय पर मानीटरिंग कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते रहें। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ0 निरीश चन्द्र साहू को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में शौंचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं साफ-सफाई कराये जायें। उन्होंने 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विद्यालय स्तर पर अभिभावकों की बैठक आयोजित कराकर बच्चों के नामांकन और विद्यालय नियमित भेजने के लिये मोटीवेट किया जाये। डीएम ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं गांव का भ्रमण करें, जन समुदाय तथा अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों का नामांकन हेतु अनुरोध करें। उन्होंने ब्लाक स्तर पर सह-समन्वयकों को नोडल सह-समन्वयक बनाये जाना तथा उनके लिये नामांकन एवं उपस्थिति हेतु लक्ष्य का निर्धारण व उपलब्धियों के आधार पर उनके कार्यों का मूल्यांकन नियमित रूप से किये जायें। बैठक का संचालन एबीएसए दूबेपुर के0के0 सिंह ने करते हुए शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी सदर विधेश, परियोजना निदेशक(डीआरडीए) एस0के0 द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ0 निरीश चन्द्र साहू, डीसी मनरेगा विनय कुमार, प्र0 जिला सूचना अधिकारी के0एस0 मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।